प्रियंका गांधी ने कहा मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट तक हैक किए गए हैं
Priyanka Gandhi said even my children's Instagram accounts have been hacked
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। प्रियंका ने कहा कि उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट तक हैक किए गए हैं उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार के पास कोई काम नहीं है क्या?
बता दें कि यूपी में इस वक्त फोन टैपिंग का मामला गरमाया हुआ है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दावा किया था कि यूपी सरकार उनके फोन टैप करती है और सीएम योगी उनके फोन की बातचीत सुनते हैं।
अखिलेश यादव ने फोन टैपिंग के आरोप लगाते हुए कहा था, ‘हमारे सभी फोन कॉल्स को सुना जा रहा है। सपा कार्यालय के सारे फोन सुने जा रहे हैं सीएम खुद शाम को कुछ रिकॉर्डिंग खुद सुन रहे हैं। आप (पत्रकार) अगर हमसे संपर्क करें तो समझ लें, आपकी बात भी सुनी जा रही है सोचिए यह सरकार कितनी अनुपयोगी है।
इससे पहले सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को प्रियंका गांधी ने कहा था कि सरकार का काम क्या है? विकास करना, लोगों की परेशानी का समाधान निकालना। अत्याचारियों को रोकना लेकिन सरकार इसकी जगह विपक्ष के फोन टैप करने में व्यस्त है।