काशी में पीएम मोदी का रोड शो जारी, बाबा विश्वनाथ मंदिर में भी करेंगे दर्शन

PM Modi's road show continues in Kashi, will also visit Baba Vishwanath temple

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। इसको लेकर सभी सियासी दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गए है। इसी के तहत पीएम मोदी आज वाराणसी में रोड शो कर रहे है। पीएम मोदी ने गोदौलिया में सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की।

पीएम मोदी मलदहिया चौराहे से काशी विश्वनाथ धाम तक 3 किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं। पीएम मोदी का रोड शो बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएगा। जहां पीएम मोदी काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे। मोदी वाराणसी के तीन विधानसभा क्षेत्रों कैंट, शहर उत्तरी और शहर दक्षिणी में रोड शो करके बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

पीएम मोदी के रोड शो के लिए वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी है। पीएम मोदी का लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया है। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर काशीवासी फूल बरसाते रहे।

रोड शो के दौरान पीएम मोदी सिर पर भगवा टोपी पहने कर काशीवासियों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। साथ ही जनता की ओर से मिल रहे भेंट को भी स्वीकार कर रहे हैं। वाराणसी के लोग अपने सांसद को देखने के लिए सड़कों पर उतर पड़े हैं। मलदहिया चौराहे से लेकर काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर तक सैंकड़ों की संख्या में लोग जुटे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button