पीएनपी के सचिव रहे संजय उपाध्याय हुए गिरफ्तार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने सख्त कदम उठाते हुए पीएनपी (पात्रता परीक्षा प्राधिकरण) के सचिव संजय उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पीएनपी ने ही इस परीक्षा का आयोजन किया था।
यूपीटेट पेपर लीक मामला में हुई संजय उपाध्याय की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि एसटीएफ नोएडा ने पूछताछ के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। इनको अब कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे मामले में संजय उपाध्याय की अहम भूमिका रही है। फिनसर्व कंपनी को पेपर छापने का ठेका संजय उपाध्याय ने ही दिया था।