संभल जिले में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट,  सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश के संभल जिले में आज (29 नवंबर) को जुमे की नमाज को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने मस्जिद के पास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक संभल शहर में जनजीवन पटरी पर आ रहा है। लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिये अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस दल ने व्यस्त बाजारों में फ्लैग मार्च किया।

बताया जा रहा है कि आज यहां की शाही मस्जिद में पहले की तरह नमाज अदा की जाएगी। वहीं प्रशासन ने लोगों से जामा मस्जिद में भीड़ नहीं लगाने और नमाज के बाद शांतिपूर्ण तरीके से घर जाने की अपील की है। वहीं एएसपी ने बताया कि इलाके में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सामान्य है। उन्होंने कहा कि ”क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और हम किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। एएसपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन ने जुमे की नमाज के संबंध में स्थानीय मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की है।

मिली जानकारी के अनुसार संभल में जुमे की नमाज को लेकर 70 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस के द्वारा चिह्नित स्थानों पर पुलिस अधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। सूत्रों के मुताबिक संभल की चंदौसी कोर्ट में शाही मस्जिद में की गई सर्वे की रिपोर्ट आज पेश की जाएगी। आज ही इस मामले में कोर्ट में पहली सुनवाई होनी है। साथ ही सुनवाई को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • 15 कंपनियां PAC और 2 कंपनियां RAF तैनात, 10 जिलों की पुलिस और महिला पुलिस बल सक्रिय और दंगा निरोधी दस्ते की टीम विशेष निगरानी पर हैं।
  • ड्रोन और CCTV कैमरों से हर संवेदनशील क्षेत्र पर नजर है, पुलिसकर्मी बॉडी कैमरों के साथ तैनात हैं।

 

Related Articles

Back to top button