12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। मौजूदा सियासी परिस्थितियों के चलते इसमें खासा हंगामा होने की संभावना है। भाजपा ने विधानसभा में आप सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है।बता दें कि कैग की लंबित रिपोर्ट प्रदूषण भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे उठाए जाएंगे। प्रश्नकाल की मांग भी की जाएगी।
2 किसान नेता खनौरी बार्डर से हिरासत में लिए गए जगजीत सिंह डल्लेवाल की रिहाई की मांग पर अड़ गए हैं। आक्रोशित किसान नेताओं ने वीरवार को मुख्यमंत्री आवास के घेराव घोषणा कर दी। इतना ही नहीं साथ ही देशभर में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान के पुतले भी जलाए जाएंगे। किसानों का कहना है कि डल्लेवाल की रिहाई के बाद ही किसी मुद्दे पर बात की जाएगी।
3 देहरादून-मसूरी रोप-वे परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है। 2026 तक पर्यटक रोप-वे के माध्यम से मात्र 15 मिनट में मसूरी पहुंच सकेंगे। इस रोमांचक सफर में खूबसूरत नजारों का आनंद लेते हुए पर्यटक सीधे मसूरी की माल रोड पर उतरेंगे। रोप-वे से न केवल पर्यटकों को जाम से मुक्ति मिलेगी बल्कि पर्यटन विभाग के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।
4 महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों के आने के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है। बयानबाजियां लगातार बढ़ती जा रही हैं ऐसे में महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे सियासी हलचल के बीच शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा, शिंदे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. वह शायद उपमुख्यमंत्री नहीं बनना चाहेंगे.
5 बीते गुरुवार हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। जिसके बाद उन्होंने अहम फैसले लिए. मुख्यमंत्री सोरेन ने फैसला लिया कि मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को दिसम्बर से 2500 रुपया हर महीने मिलेगा. अब तक हर महीने 1000 मिलता था. वहीं बता दें कि झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 9 से 12 दिसंबर तक चलेगा. JMM के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी प्रोटेम स्पीकर बनाये गये हैं. विधायकों को शपथ दिलाएंगे.
6 भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने पीएम-जेएवाई स्वास्थ्य योजना को लागू करने में कथित विफलता पर आप सरकार को नोटिस जारी करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय को धन्यवाद दिया। इतना ही नहीं उन्होंने आप सरकार पर दिल्ली के लोगों के कल्याण पर राजनीतिक हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया।
7 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज भुवनेश्वर पहुंचेंगे। ऐसे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के मंत्रियों के साथ 28 नवंबर को पीएम मोदी के राज्य दौरे से पहले तैयारियों का निरीक्षण किया। बता दें कि प्रधान मंत्री हवाई अड्डे के पास एक सार्वजनिक बैठक में भाग लेंगे। एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड शो की भी योजना बनाई गई है. प्रधानमंत्री के ओडिशा में पहली बार होने वाली डीजीपी-आईजीपी बैठक में भी शामिल होने की उम्मीद है।
8 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज जर्मनी और यूके की अपनी यात्रा की जानकारी साझा की। उन्होंने अपनी यात्रा के उद्देश्य और परिणामों के बारे में बात की, जिसमें राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के प्रयासों पर जोर दिया गया। मोहन यादव ने कहा, ”यात्रा का उद्देश्य हमारे समय का सर्वोत्तम उपयोग मध्य प्रदेश के लिए, मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए, युवाओं के रोजगार के लिए, औद्योगीकरण के लिए, मध्य प्रदेश को एक मजबूत आर्थिक शक्ति के रूप में बनाना है.
9 महाराष्ट्र चुनाव के बाद महायुति की बैठक पर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा, “कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी और अमित शाह पर पूरा भरोसा जताया है क्योंकि वह एनडीए का अहम हिस्सा हैं. शिवसेना विधायक दल के सदस्यों ने उन्हें अपना नेता चुना है और हमने विभागों और अन्य मांगों पर बात करने का काम उन पर छोड़ दिया है.”
10 हैदराबाद की गोशामहाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक टी. राजा ने खंडवा में एक बार फिर इज़रायल-फिलिस्तीन का जिक्र करते हुए असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. टी राजा ने कहा, “ओवैसी संसद में ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाते हैं. इसलिए मैं उन्हें और उनके जैसे जितने भी हैं, उनको एक ऑफर देना चाहता हूं कि जितने बोलो उतनी फ्लाइट हम बुक कर देंगे, जितने कहो इतने टिकट हम लगा देंगे, इन लोगों को फिलिस्तीन जाना है तो जा सकते हैं.”