शीरोज कैफे में बाईकर्स का शक्ति प्रदर्शन, पुलिस ने काटा चालान

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के शीरोज कैफे में कई बाईकर्स ने एक साथ गेट टू गेदर का आयोजन किया था, जिसमें बड़ी संख्या में बाईकर्स आये थे। इस दौरान वहां कुछ बाईकर्स ने सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के लिए अपनी सुपरबाइक का शक्ति प्रदर्शन करने लगे। जिसके चलते सुबह लोहिया पार्क में घूमने आए लोगों ने ज्वाइंट सीपी पीयूष मोर्डिया को इस बात की शिकायत की।
इस पर ज्वाइंट सीपी पीयूष मोर्डिया ने मौके पर पहुंच कर कई बाईकर्स को कड़ी फटकार लगाई। थोड़ी देर बाद उन्होंने इस बात की सूचना गोमती नगर थाने पर दी, जिस पर गोमतीनगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाडिय़ों का चालान काटना शुरू कर दिया। जिस पर बाईकर्स ने इस बात का विरोध किया कि गाड़ी के पेपर पूरे होने के बावजूद चालान क्यों काटा जा रहा है। पुलिस का कहना था कि इतनी बड़ी संख्या में आयोजन करने से पहले पुलिस से अनुमति लेनी चाहिए थी।

Related Articles

Back to top button