पुलिस ने कांग्रेस को संभल जाने से रोका

लखनऊ किले में तब्दील, पार्टी ऑफिस में जमाया कांग्रेसियों ने डेरा, अजय राय ने संभाला मोर्चा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। संभल में हिंसा के बाद अब सियासी संग्राम जारी है। एक ओर विरोधी दल इस हिंसा के लिए योगी सरकार और बीजेपी को जिम्मेदार बता रहे हैं तो दूसरी ओर बीजेपी सपा नेताओं को जिम्मेदार बता रही है। इस हिंसा में मारे गए पांच लोगों के अलावा पीडि़तों के परिवार से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पूरी कोशिश कर रही है।
दोनों ही पार्टियों ने प्रतिनिधिमंडल बनाकर संभल जाने का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब यूपी पुलिस ने दोनों ही पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल को रोक दिया है। जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है और किसी भी प्रकार का प्रदर्शन के अलावा धरना देने या जुटान पर रोक है। इसके लिए मुरादाबाद कमिश्नर से अनुमति मांगने के निर्देश दिए गए है,. इसके बाद भी दोनों ही पार्टियां वहां जाने के लिए आतुर नजर आ रही है।
प्रशासन ने दस दिसंबर तक संभल आने पर रोक लगा रखी है। बीते दिनों सपा के कई नेताओं ने वहां जाने के कोशिश की थी। सपा विधानमंडल दल के नेता और प्रदेश अध्यक्ष को वहां जाने से रोक दिया गया था। इकरा हसन सहित कुछ और सांसदों को भी वहां नहीं जाने दिया गया था।

 

सरकार के अत्याचार और अन्याय के खिलाफ बोलते रहेंगे : अजय राय

लखनऊ पुलिस के ओरे से नोटिस मिलने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, उन्होंने मुझे नोटिस जारी किया है और कहा है कि मेरे दौरे से अव्यवस्था फैलेगी। निश्चित रूप से हम भी अव्यवस्था नहीं बल्कि शांति चाहते हैं, पुलिस और सरकार ने वहां जो अत्याचार और अन्याय किया है, मैं चाहता हूं कि मेरे नेतृत्व को यह पता चले उन्होंने (पुलिस ने) मुझे नोटिस दिया है लेकिन मैं वहां शांतिपूर्वक जाऊंगा।

कांग्रेस पार्टी कार्यालय के गेट पर पुलिस की चौकसी

पुलिस ने कांग्रेस पार्टी कार्यालय के आसपास चौकसी बढ़ा दी है। नेताओं को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से तैयारी कर ली गई है। आनेजाने वाले रास्तों पर बैरियर लगाए गए हैं। बिना जांच के किसी को भी निकलने नहीं दिया जा रहा है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने दिया नोटिस

लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नोटिस जारी कर हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने को कहा है। अजय राय को दिए गए नोटिस में उन्हें बताया गया है कि संभल जिले में शांति और सांप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए वह जनहित में सहयोग करें और अपना प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करें ताकि संभल जिले के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित धारा 163 बीएनएसएस के आदेश का उल्लंघन न हो।

पाप छिपाने की कोशिश कर रही बीजेपी : राम गोपाल

अजय राय को संभल दौरा स्थगित करने के लिए भेजे गए नोटिस पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, भाजपा किसी को भी संभल जाने नहीं देना चाहते हैं, जो लोग पाप करते हैं, वे हमेशा उसे छिपाने की कोशिश करते हैं।

कांग्रेस की दाल गलने वाली नहीं: ब्रजेश पाठक

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, उत्तर प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी, विपक्षी दलों को पूरी तरह से नकार दिया है,उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की दाल गलने वाली नहीं है, हम प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखेंगे,किसी को भी कानून तोडऩे की इजाजत नहीं है।

बारात तैयार दुल्हे का इंतजार वाली बात हो गयी महाराष्ट्र में!

5 दिसम्बर को शपथ ग्रहण लेकिन सीएम का नाम कोई नहीं बता रहा
एकनाथ शिंदे गांव से वापस मुंबई लौटे, कार्यकर्ताओं से मिले शिवसेना नेता

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। यह कौन सी राजनीतिक स्थिति है जिसमें 230 विधायकों के बाद भी मुख्यमंत्री की शपथ नहीं हो पा रही है? वह कौन से कारण है कि नतीजे आने के दो हफ्तों के बाद भी भारत की आर्थिक राजधानी में कार्यवाहक मुख्यमंत्री काम कर रहा है।
दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ। नतीजे 23 नवंबर को सामने आए, जिसमें सत्ताधारी ‘महायुति’ को 230 से अधिक सीटों पर जीत मिली। लेकिन अभी तक प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय हो गई है। महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा।

शिंदे ने डाला था पैतृक गांव में डेरा

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में प्रेस काफ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री का पद पीएम मोदी तय करेंगे जिसे वह चाहे मुख्यमंत्री बना दे। उसके बाद वह गांव चले गये थे और उनकी पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया था। शिवसेना के विधायकों ने प्रस्ताव पारित कर उन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया था। पूरे चुनाव में भी शिवसेना की तरफ से उनके चेहरे को भावी मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर ही प्रोजेक्ट किया गया। एकनाथ शिंदे के गांव में डेरा डालने पर महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा था कि जब वह थक जाते हैं तो आराम करने गांव चले जाते हैं। लेकिन, अभी सभी लोग इसका राजनीतिक मुद्दा भी बना रहे हैं।

कॉमन मैन की तरह किया काम, लोग चाहते हैं कि मैं ही बनूं सीएम : शिंदे

एकनाथ शिंदे मुंबई लौट आए हैं। शिंदे को एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं जनता का मुख्यमंत्री था। दरअसल, मैं कहता था कि मैं सिर्फ मुख्यमंत्री नहीं बल्कि आम आदमी हूं। एक आम आदमी के रूप में, मैंने लोगों की समस्याओं और दर्द को समझा और उन्हें दूर करने का प्रयास किया। चूंकि मैंने एक आम आदमी के तौर पर काम किया तो जाहिर तौर पर लोगों को लगता है कि मुझे मुख्यमंत्री बनना चाहिए। उन्होंने भाजपा नेतृत्व को यह भी याद दिलाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में सफलतापूर्वक लड़ा गया था।

हम सब साथ-साथ हैं

बीजेपी की ओर से लगातार यह बयान आ रहे हैं कि महायुति के सभी घटक दल साथ है और कहीं कोई बात नहीं है। लेकिन इस मुददे पर न तो एनसीपी और न ही शिवसेना की तरफ से कोई ताजा बयान आया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा है कि तीनों पार्टियां भाजपा, शिवसेना और एनसीपी एक साथ मिलकर चलेंगी। अगर एक साथ नहीं चली तो लोगों को अच्छा संदेश नहीं जाएगा, यह कल्पना तीनों पार्टियों के नेताओं को है।’

आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों ने की सीएम से नियुक्ति पत्र की मांग

नियुक्ति के 11 महीने बाद भी दर-दर को भटकने को मजबूर अभ्यर्थी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। 15 आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों ने परिणाम घोषित होने के 11 महीने बाद भी नियुक्ति पत्र प्राप्त ना होने की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। अभ्यर्थियों ने जानकारी दी कि सभी प्रार्थियों का उप्र लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित आयर्वेद चिकित्सा अधिकारी पद का परिणाम 19 दिसम्बर-2023, को घोषित कर दिया गया था। सभी को शासन ने दस्तावेज सत्यापन कराकर नियुक्ति के आदेश दिए पर अभ्यर्थियों को अभी तक कुछ नहीं मिला। अब वह तंगहाली में हंै।

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आईएएस को कोचिंग देने वाले मोटिवेशनल स्पीकर और मशहूर टीचर अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए, आम आदमी पार्टी संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल एवं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ वह आप मुख्यालय पहुंचे, जिसके बाद आज वो दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए,यही नहीं वो दिल्ली में किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
अवध ओझा यूपी को गोंडा शहर के रहने वाले हैं और अपनी पढ़ाने के खास तरीके को लेकर चर्चित रहते हैं, सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है,उन्हें सोशल मीडिया पर ओझा सर के नाम से जाना जाता है, आए दिन वो अपनी बातों और बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।

Related Articles

Back to top button