संभल जाने की जिद पर अड़े यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पुलिस से हुई झड़प
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जिले में हुई हिंसा को लेकर यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) अपनी गाड़ी लेकर रवाना हुए थे, लेकिन उन्हें पुलिस द्वारा रोक दिया गया है। पुलिस द्वारा रोके जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई। अजय राय पुलिस के एक्शन का विरोध करते हुए अजय राय सड़क पर ही प्रदर्शन करने बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस में हल्की झड़प भी देखने को मिली।
कार्यकर्ता पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा कर रहे हैं। पुलिस के अलावा दो गाड़ी पीएसी भी बुलाई गई थी।
महत्वपूर्ण बिंदु
- अजय राय ने कहा कि जब भी प्रतिबंध हटेगा तो कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल संभल जरूर जाएगा।
- हम संभल जाकर वहां की स्थिति की अपने स्तर पर जांच करेंगे।
- यह भी खुलासा करेंगे कि पुलिस प्रशासन के लोग किस तरह से गलत जांच रिपोर्ट पेश करते हैं।