UP में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, जानिए अपडेट 

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन आज शुक्रवार (23 अगस्त) से किया जा रहा है। ऐसे में यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024...

4PM न्यूज नेटवर्क: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन आज शुक्रवार (23 अगस्त) से किया जा रहा है। ऐसे में यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। पांच दिन होने वाली यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो गई है। इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़े इंतेज़ाम किए गए हैं। आपको बता दें कि परीक्षा आगामी 5 दिन तक रोजाना दो पालियों में होगी। इस परीक्षा में मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत 26 राज्यों के कैंडिडेट शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए सुरक्षा के साथ-साथ हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है। इससे परीक्षार्थियों को काफी मदद मिलेगी।

इतना ही नहीं इस बार परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए शासन की तरफ से कई खास इंतजाम किए गए हैं। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पूरी तरह से CCTV कैमरों की निगरानी में हो रही है। प्रत्येक 24 अभ्यर्थियों पर एक-एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इसके साथ ही STF भी अलर्ट मोड पर है। वहीं तमाम लोगों के मोबाइल फोन भी सर्विलांस पर लगा दिए गए हैं। ऐसे में कुछ संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए यूपी की योगी सरकार ने बसों के मुफ्त सफर का ऐलान किया है।
  • इसके अलावा रेलवे ने भी खास तैयारियां की है, तमाम अभ्यर्थी एक दिन पहले ही प्रयागराज आ गए थे।
  • ज्यादातर अभ्यर्थी सरकार द्वारा इस बार किया जा रहे इंतजारों से संतुष्ट नजर आ रहे हैं।
  • हालांकि खराब मौसम की वजह से अभ्यर्थियों को कुछ दिक्कतों का सामना जरूर करना पड़ा है।

 

Related Articles

Back to top button