राजस्थान में राजे-पायलट की मुलाकात पर सियासी चर्चा तेज
सचिन ने मुस्कुराकर पूर्व सीएम वसुंधरा को किया नमस्कार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज एक रोचक वाकया हुआ, जिसकी सियासी गलियारों में खासकर मंत्री-विधायकों और राजनीतिक पार्टियों में जबरदस्त चर्चा है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की आज विधानसभा में आमने-सामने मुस्कुराते हुए मुलाकात और बातचीत हुई।
मौका था विधानसभा सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण का, जब सदन में मौजूद वसुंधरा राजे को अपने सामने देखकर सचिन पायलट ने उन्हें नमस्कार कहा। इसके बाद पायलट और वसुंधरा एक दूसरे को देखकर खूब मुस्कुराए और दोनों में बातचीत शुरू हो गई। इस दौरान सदन में दोनों तरफ बीजेपी और कांग्रेस के कई विधायक भी मौजूद थे। यह मुलाकात सियासी चर्चा का विषय बन गई। तकरीबन दो मिनट तक वसुंधरा राजे और सचिन पायलट मुस्कुराकर बातें करते रहे। नाम नहीं छापने की शर्त पर वहां मौजूद एक विधायक ने बताया कि वसुंधरा राजे और सचिन पायलट के बीच बातचीत इंग्लिश में हुई। ऐसा लग रहा था दोनों एक दूसरे के हाल-चाल ही पूछ रहे हैं। ज्यादा तो विधायकों को भी समझ में नहीं आया, लेकिन मुस्कुराते हुए दोनों के बीच वार्तालाप हुआ। कभी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इशारों ही इशारों में सचिन पायलट को करारा जवाब देते हुए कहा था कि अधर्मी को कभी भी राजयोग नहीं मिल सकता। वसुंधरा राजे ने यह भी कहा था कि राजनीतिक रूप से षड्यंत्र करने वाले कभी कामयाब नहीं हो सकते, लेकिन इस मुलाकात से दोनों के बीच शीत युद्ध खत्म होता हुआ नजर आया है।