लखनऊ में सियासी पारा हाई, अखिलेश के घर के बाहर लगाई गई बैरिकेडिंग, मचा बवाल 

उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जयप्रकाश नारायण की जयंती पर एक बार फिर में सियासी पारा चढ़ा हुआ है...

4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जयप्रकाश नारायण की जयंती पर एक बार फिर में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। जय प्रकाश नारायण की जयंती पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लोकनायक जय प्रकाश नारायण नेशनल कन्वेशन सेंटर (JPNIC) में शामिल होकर माल्यार्पण करने का ऐलान किया है। इसे लेकर लखनऊ में सियासी घमासान मचा हुआ है। सपा प्रमुख के ऐलान के बाद सरकार उसके सामने खड़ी हो गई है।

अखिलेश यादव के घर के बाहर लगाई गई बैरिकेडिंग

वहीं अखिलेश यादव जेपी सेंटर में श्रद्धांजलि के लिए अड़े हुए हैं। सरकार उनके कैंपस में जाने पर रोक लगा दी है। जेपी सेंटर के गेट पर टीन की बड़ी दीवार लगा दी गई। दरअसल, अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि वो 10 बजे JPNIC में जाकर जेपी की प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे. अखिलेश के ऐलान को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने जेपीएनसी पर बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स को तैनात कर दिया गया है।

अखिलेश यादव के घर के बाहर बैरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है, अखिलेश यादव की सुरक्षा में तनाव पुलिस फोर्स के अलावा किसी के भी आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. सपा अध्यक्ष के आवास की तरफ जाने वाले दोनों तरफ के रास्तों पर पुलिस ने करीब 200 मीटर पर ही बैरिकेडिंग लगाई है

https://x.com/yadavakhilesh/status/1844579502468497807

ऐसे में सपा प्रमुख ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि भाजपाई लोग हो, या फिर इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीत है। हमें रोकने के लिए हमारे घर के आसपास बैरिकेडिंग लगा दी गई है। इस पर सपा प्रमुख ने यह भी पूछा कि क्या भाजपा सरकार द्वारा अखिलेश यादव को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है। योगी जी स्पष्ट करें।

सपा मुखिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक्स पोस्ट में लिखा कि भाजपा ने श्रद्धांजलि के रास्ते रोके हैं। भाजपा ने PDA के रास्ते रोके हैं। भाजपा ने सौहार्द के रास्ते रोके हैं। भाजपा ने अमन-चैन के रास्ते रोके हैं। ⁠⁠भाजपा ने संविधान के रास्ते रोके हैं.। भाजपा ने आरक्षण के रास्ते रोके हैं। भाजपा ने किसानों के रास्ते रोके हैं इत्यादि।

 

Related Articles

Back to top button