बिहार में फिर बढ़ी सियासी हलचल, राज्यपाल से मिले CM नीतीश

पटना। मकर संक्रांति तो निकल गई, लेकिन बिहार में सियासी खिचड़ी अभी भी लगातार पक रही है। आज एक बार फिर बिहार में बड़ी सियासी हलचल देखने को मिली। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक बिहार के राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच गए। इस मुलाकात के दौरान नीतीश के साथ जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे। राजभवन पहुंचने से पहले सीएम नीतीश एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां से वह सीधे राजभवन पहुंचे। बताया जा रहा है कि करीब 40 मिनट तक सीएम नीतीश कुमार की राज्यपाल के साथ बैठक चली। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार की राज्यपाल से विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर चर्चा हुई। यह सत्र बेहद खास हो सकता है। नीतीश के अचानक राज्यपाल के पास पहुंचने से सियासी सरगर्मियां इसलिए बढ़ गईं, क्योंकि पिछले कुछ समय से नीतीश के एनडीए में वापस जाने की अटलकलें लगाई जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button