सुमेड़ी कांड को लेकर मप्र में राजनीति गर्म

कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने, पीडि़त परिवार से मिलेे पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के शुमेडी गांव में शनिवार को दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज़ में हुई किडनैपिंग और गोलीबारी की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस वारदात के बाद मप्र की भाजपा सरकार पर कांग्रेस ने करारा वार किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बता दें हथियारों से लैस करीब दर्जनभर बदमाशों ने एक महिला और उसके दो बच्चों को जबरन अगवा कर लिया। विरोध करने पर महिला के पति पर जानलेवा हमला किया गया, वहीं उसकी मां के साथ भी मारपीट की गई। इस सनसनीखेज घटना का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। पुलिस ने मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह मामला कथित प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। मुख्य आरोपी संजय सिंह राजपूत ने अपने साथियों के साथ पूरी योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया।

कांग्रेस ने चार सदस्यीय जांच समिति गठित की

घटना ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। कांग्रेस ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच समिति गठित की है और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सोमवार को पीडि़त परिवार से मिलने गांव पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर, भाजपा विधायक अरविंद पटेरिया ने भी गांव पहुंचकर पीडि़त परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से भी पीड़ित की वीडियो कॉल पर बात करवाई, जिन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Back to top button