मुंबई में मराठा आरक्षण के मुद्दे पर बढ़ी राजनीति, रास्ते में लगा तगड़ा जाम

आंदोलनकारियों का आरोप है कि पुलिस सरकार सब ने मिलकर होटल फ़ूड जॉइंट्स बंद करवा दिए है. हमे टेम्पो में गैस जलाने नहीं दे रहे हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: महाराष्ट्र के मुंबई में मराठा आरक्षण को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। मनोज जरांगे पाटील के नेतृत्व में मराठा समुदाय के हजारों आंदोलनकारी आज मुंबई के आजाद मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं। ये आंदोलनकारी ओबीसी कोटे में मराठों को आरक्षण दिलाने की मांग कर रहे हैं। आंदोलनकारियों का आरोप है कि सरकार उन्हें पानी और अन्य सुविधाएं नहीं दे रही है.

महाराष्ट्र के मुंबई में मराठा आरक्षण के मुद्दे पर राजनीति गरमाई हुई है. मनोज जरांगे पाटील के नेतृत्व में मराठा समुदाय के आंदोलनकारियों को मुंबई के आजाद मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं. जरांगे ओबीसी कोटे में मराठों को आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं. हजारों प्रदर्शनकारी मुंबई में एकत्रित हुए हैं यही कारण है कि मुंबई की सड़कों पर जगह-जगह जाम लगा हुआ है. जिन्हें हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है.

मराठा आंदोलनकारियों ने साउथ मुम्बई में जगह जगह सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया है, जिन्हे हटाने के लिए पुलिस प्रसाशन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इन लोगों की मांग है कि इन्हें पानी दिया जाए टॉयलेट की व्यवस्था की जाए.

आंदोलनकारियों का आरोप है कि सरकार मराठाओ के साथ जानबूझकर अन्याय कर रही है. ना आज़ाद मैदान पर कोई व्यवस्था की और न ही साउथ मुंबई पर किसी तरह के इंतेजाम किए गए हैं. मराठा आंदोलनकारियों ने सड़क पर बैठकर हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने बीएमसी का एक टैंकर मंगा कर इन्हें पानी मुहैया करवाया और इनका अनशन तुड़वाकर पी डिमेलो रोड पर ट्रैफिक शुरू करवाया.

सड़क पर ही नहाने लगे आंदोलनकारी
आंदोलनकारियों का आरोप है कि पुलिस सरकार सब ने मिलकर होटल फ़ूड जॉइंट्स बंद करवा दिए है. हमे टेम्पो में गैस जलाने नहीं दे रहे हैं. इसके साथ ही सड़क पर भी हमें खाना नहीं बनाने दिया जा रहा है, ताकि हम भूखे मरें, बीएमसी ने जो पानी दिया उससे मराठा आन्दोलनकरियो ने सड़क पर ही साबुन लगाकर स्नान करना शुरू कर दिया. बीएमसी ने कुल 10 टैंकर पानी आंदोलनकारियों को मुहैया कराये है. जिन्हें आंदोलनकारी खाने और नहाने,कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.

मनोज जरांगे पाटील लंबे समय मराठा आरक्षण की मांग करते आ रहे हैं. कुल मिलाकर वे अब तक 7 बार अनशन कर चुके हैं. विधानसभा चुनावों से पहले भी जरांगे ने अनशन किया था.

मनोज जरांगे से मिलेगी कमेटी
मराठा आरक्षण के लिए राज्य सरकार की तरफ से बनाई गई न्यायमूर्ति शिन्दे की समिति थोड़ी देर में आजाद मैदान पर मनोज जरांगे पाटिल से मिलेगी. शिंदे समिति के अंतर्गत उपसमिति ने आज मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल के सरकारी निवास पर एक बैठक की. इस बैठक में दादा भूसे सहित कई मंत्री और उपसमिति के सदस्य शामिल थे ये बैठक 2 घंटे तक चली. इस बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें मराठा आरक्षण को कैसे लागू किया जाए ये प्रमुख मुद्दा था.

आपको बता दें,कि  समिति सितंबर 2023 में महाराष्ट्र सरकार ने गठित की थी, जिसका उद्देश्य था—मराठा समुदाय को कुणबी (OBC) के अंतर्गत लाने संबंधित प्रक्रियाओं को तैयार करना और संबंधित प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु एक विधिक ढांचा तैयार करना है.

Related Articles

Back to top button