उत्तर प्रदेश में छिड़ी बीजेपी और सपा में पोस्टर वार

Poster war between BJP and SP broke out in Uttar Pradesh

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रयागराज में सपा और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया। बीजेपी ने शहर में सरकार की उपलब्धियों को लेकर पोस्टर लगाए हैं। इसमें सपा को टारगेट करते हुए लिखा है कि फर्क साफ है। इसके जवाब में सपा ने भी पोस्टर लगाए हैं, इसमें लिखा है कि भाजपा साफ है। इसके बाद पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर टकराव देखने को मिला।

आपको बता दें प्रयागराज में योगी सरकार की उपलब्धियों वाले पोस्टर लगाए गए हैं। इनमें सपा पर निशाना साधते हुए लिखा है कि फर्क साफ है. इसे देखते हुए सपा के कार्यकर्ता भी आग बबूला हो गए। सपा ने शहर भर में बीजेपी की होर्डिंग्स के पास में सपा की होर्डिंग लगाईं इनमें लिखा है, भाजपा साफ है। लेकिन पुलिस सपा की होर्डिंग हटाने पहुंची तो सपा कार्यकर्ताओं के साथ तीखी बहस हुई।

Related Articles

Back to top button