UP में बिजली उपभोक्ताओं को झटका, दरें बढ़ाने का प्रस्ताव, शहरी-ग्रामीण दोनों प्रभावित
यूपी में बिजली के दामों में बढ़ोतरी के पीछे बिजली कंपनियों को होने वाला घाटे को बड़ी वजह बताया जा रहा है. पावर कारपोरेशन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में मौजूदा बिजली दरों के हिसाब से 19,644 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया है

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश पॅावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अगर उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (UPERC) ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, तो उपभोक्ताओं को बिजली के लिए और अधिक भुगतान करना होगा। इसके साथ ही शहरी उपभोक्ताओं को 190 रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब के फिक्स चार्ज भी देना होगा, अभी तक 110 रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से चार्ज लगता है. वहीं ग्रामीण उपभोक्ताओं को प्रति किलोवाट 90 रुपये फिक्स चार्ज से बढ़कर 150 रुपये हो जाएगा. जिससे यूपी में बिजली और महंगी हो जाएगा. इसके बाद बिजली के लिए 12-13 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना पड़ सकता है.
विद्युत नियामक आयोग को भेजा प्रस्ताव
यूपी में बिजली के दामों में बढ़ोतरी के पीछे बिजली कंपनियों को होने वाला घाटे को बड़ी वजह बताया जा रहा है. पावर कारपोरेशन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में मौजूदा बिजली दरों के हिसाब से 19,644 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया है जिसके आधार पर बिजली की दरों में औसतन 30 प्रतिशत बढ़ोतरी संबंधी प्रस्ताव दिया गया है. इसमें सार्वधिक बिजली दरों की बढ़ोतरी ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं के लिए प्रस्तावित है. ऐसे में इन उपभोक्ताओं के लिए 35-45 फ़ीसद तक दाम बढ़ सकते हैं.
घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए प्रस्तावित दरें
– 0 से 100 यूनिट के लिए वर्तमान दर 3.35 रुपये हैं जिसे 4.50 रुपये करने का प्रस्ताव है
– 101 से 150 यूनिट के लिए 3.85 रुपये प्रति यूनिट दर है. प्रस्ताव में 101 से 300 यूनिट को 7.00 रुपये करने का प्रस्ताव
– 151 से 300 यूनिट के लिए वर्तमान दर 5.00 रुपये है लेकिन प्रस्ताव में 300 से अधिक यूनिट के लिए 9.00 प्रति यूनिट चार्ज का प्रस्ताव है.
शहरी उपभोक्ताओं के लिए प्रस्तावित दरें
– 0 से 100 यूनिट के लिए वर्तमान दर 5.50 रुपये हैं जिसे 6.50 रुपये करने का प्रस्ताव है
– 101 से 150 यूनिट के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट दर है. प्रस्ताव में 101 से 300 यूनिट को 8.00 रुपये करने का प्रस्ताव
– 151 से 300 यूनिट के लिए वर्तमान दर 6.00 रुपये है लेकिन, प्रस्ताव में 300 से अधिक यूनिट के लिए 9.00 प्रति यूनिट चार्ज करने को कहा गया है.



