मुस्लिम इलाकों में मंदिर तलाश रहीं प्रमिला पांडेय, विरोध के बाद भी सर्च अभियान जारी
संभल मस्जिद विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है... रोज नए-नए मामले सामने आ रहे हैं... इस बीत बीजेपी की कानपुर मेयर मंदिर तलाशने में जुटी हुईं है...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस समय बुनियादी जरूरतों को भूल कर हर जगह मंदिर तलाशने में जुटे हुए हैं…. योगी सरकार के स्थानीय प्रतिनिधि आम जरूरतों को छोड़कर अब मंदिर तलाश करने में जुट गए है…. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत तमाम जरूरती मुद्दे स्थानीय प्रतिनिधि भूल कर मंदिर की तलाशी अभियान में जुट गए हैं…. आपको बता दें कि योगी सरकार में लगातार मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है…. और मुस्लिन बाहुल इलाकों में मंदिर की तलाशी जा रही है….. जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है…. लेकिन इन सबका किसको पड़ा है… स्थानीय प्रतिनिधि और नेता समाज में जहर बोने का काम कर रहे हैं…. और जनता को हिंसा के लिए उकसा रहे हैं…. बता दें कि स्थानीय प्रतिनिधि इस समय धर्म की राजनीति जोरों पर करने में जुटे हुए हैं….. और जमीनी मुद्दों को छोड़कर हिंदू मुसलमान को करने में डटे हुए है….
आपको बता दें कि बीजेपी के शासन काल में जनता की भलाई के लिए कोई भी काम नहीं किया गया है….. योगी को यूपी की सत्ता में रहते हुए करीब आठ साल हो रहे हैं…. लेकिन योगी सरकार ने रोजगार सृजन के लिए एक भी सार्वजनिक उपक्रम का निर्माण नहीं कराया है…. प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है….. और सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार है…. लेकिन सरकार का ध्यान युवाओं को रोजगार देने की ओर नहीं है…. प्रदेश में रोजगार मांगने पर लाठियां बरसाई जाती हैं…. और झंडा उठाने पर युवाओं को सुरक्षा दी जाती है…. आज प्रदेश के युवाओं को रोजगार की जहग हिंसा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है…. युवाओं के मन में नफरत का जहर भरा जा रहा है…. जिससे आए दिन प्रदेश में रोज कहीं न कहीं हिंसा की घटनाएं सामने आती है…. और हिंसा में दो चार लोगों की जान चली जाती है…. उससे सरकार पर कोई असर नहीं पड़ता हैं…. सरकार द्वारा दो चाल लाख का चेक देकर उनके मुंह को बंद कर दिया जाता है…. और सरकार फिर अपने जुमलेबाजी में व्यस्त हो जाती है….
बता दें कि सरकार और उनके प्रतिनिधियों ने अपने कार्यकाल के दौरान कोई भी काम नहीं किया है…. जिसको छुपाने के लिए मंदिर तलाशी अभियान जोरों पर हैं…. जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए सरकार द्वारा समय- समय पर ऐसे काम किए जाते हैं…. जिससे जनता उसी में भटकती रहे और अपने हक के लिए आवाज न उठाए…. इसी कड़ी में कानपुर में बीजेपी की मेयर प्रमिला पांडेय संभल की तर्ज पर मंदिरों की तलाश को अभियान बनाकर सड़कों पर उतर कर मुस्लिम क्षेत्रों की ओर कूच लगातार जारी रखे हुए हैं….. कानपुर में 125 ऐसे मंदिरों की तलाश की जा रही है…. जो मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में कहीं विलुप्त हो चुके हैं…. कहीं खंडहर तो कोई अस्तित्वहीन…. किसी मंदिर की मूर्ति गायब… तो किसी की मूर्ति खंडित है…. ऐसे में कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे अब सड़कों पर उतरकर मंदिरों की तलाश कर रही हैं….
वहीं एक तरफ मुस्लिम धर्मगुरुओं की ओर से उनकी इस मंदिर की खोज अभियान को गलत ठहराते हुए…. सौहार्द खराब होने की आशंका जताई गई है….. पुलिस से गुहार लगाई गई कि इस तरह मंदिरों की तलाश प्रतिबंधित की जाए बावजूद मेयर अभियान में मंदिर तलाश रही हैं….. सवा सौ मंदिरों के शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में होने के दावे के बीच एक-एक कर मंदिर बाहर आ रहे हैं….. ऐसे में बीजेपी मेयर प्रमिला पांडे अपने लश्कर के साथ मंदिरों के जीर्णोद्धार में जुटी हैं….. हालांकि इससे पहले जब मेयर ने मंदिरों की तलाश कर कुछ मंदिरों को प्रशासन…. और पुलिस की मौजूदगी में मुस्लिम क्षेत्रों में खोज निकला था….. उसके बाद मुस्लिम धर्म गुरुओं ने एक पत्र अपनी समस्या को लिख कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के नाम एक पत्र लेकर पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस पहुंचे थे…. जहां मुस्लिम धर्म गुरुओं को जॉइंट पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने मिलकर उनकी शिकायत पर उन्हें आश्वस्त किया था…..
वहीं कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने भी एक पत्र कानपुर के जिला अधिकारी…. और पुलिस कमिश्नर को लेख मंदिरों की तलाश में मदद की बात कही थी…. इसके बाद मुस्लिम पक्ष की ओर से सांप्रदायिक सौगात खराब होने की चिंता भी जताई गई थी…. आज कानपुर के मुस्लिम क्षेत्र हीरामन पुरवा में मेयर प्रमिला पांडेय ने नगर निगम के अधिकारियों संग पुलिस बल को लेकर तीन मंदिरों की तलाश की….. जो मंदिर अस्तित्वहीन पड़े हुए थे…. बता दें कि जब मंदिर में शिवालयों की बात कही गई….. शिव मंदिर होने के दावे किए गए…. हालांकि मंदिर में मूर्तियां खंडित थी….. महापौर ने मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में मंदिर के अंदर की स्थिति का जायजा लिया…. और बाहर निकाल कर मीडिया से मुखातिब होकर बताया कि मंदिर में मूर्तियां खंडित हैं….. इस मंदिर की साफ सफाई करके यहां पर गेट लगवाया जाएगा….. वहीं मीडिया से बात करते हुए महापौर ने कहा कि वह किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती हैं….
आपको बता दें कि मेयर ने कहा कि बस वह इतना चाहती हैं कि हिंदुओं के जो मंदिर विलुप्त हो रहे हैं….. या फिर किन्हीं कारणों से अस्तित्वहीन हो गए हैं…. वह अस्तित्व में आ जाएं…. और उसमें पूजा अर्चना होने लगे…. और उसमें साफ सफाई करके गेट लगवा दिया जाए…. इसके अलावा वह कुछ भी नहीं चाहती हैं…. फिलहाल मंदिरों की तलाश और मुस्लिम धर्म गुरुओं की ओर से जताई जा रही आपत्ति कानपुर में सांप्रदायिक सौहार्द खराब होने की आशंका जता रही है…..