आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की बिगड़ी तबीयत, मेदांता में हुए भर्ती

पटना। बीपीएससी परीक्षा को लेकर चल रहा बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पिछले 5 दिनों से अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की तबीयत अब बिगडऩे लगी है. बीती रात पीके की तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद मेदांता अस्पताल के डॉक्टर अजीत प्रधान टीम उनके घर पहुंची थी. स्वास्थ्य को देखते हुए टीम ने पीके को एडमिट होने की सलाह दी है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनके टेस्ट वगैरह किए जा रहे हैं.
सोमवार को जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत दे दी गई. इस दौरान कोर्ट में भी खूब हंगामा देखने को मिला, जमानत पर बाहर आने के बाद प्रशांत किशोर अपने घर पर भी अनशन जारी रखे हुए हैं. प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे. उनकी मांग है कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द की जाए.
जन सुराज पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म & पर एक पोस्ट किया है, जिसमें कहा गया है कि मामला तो गांधी मैदान में ही निपटाया जाएगा. मतलब साफ है कि पीके इस मामले को किसी कीमत पर शांत होने नहीं देना चाहते हैं. जन सुराज की इस पोस्ट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि पीके अपना अनशन एक बार फिर गांधी मैदान में शुरू कर सकते हैं.
प्रशांत किशोर ने कहा था कि मेरा अनशन जारी था, जारी है, जारी रहेगा. युवा संघर्ष समिति के बैठक में तय किया जाएगा कि अनशन किस जगह पर होगा. प्रशांत किशोर ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा के लिए हम लोग हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे.

Related Articles

Back to top button