तलाक विवाद के बाद प्रतीक यादव का नया पोस्ट, बोले-ऑल इज वेल

प्रतीक यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ऑल इज वेल. अब सब ठीक हो गया है. दरअसल प्रतीक यादव ने 19 जनवरी को अपर्णा यादव के साथ संबंध खत्म करने को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपर्णा यादव के साथ तलाक की घोषणा कर हलचल मचाने वाले प्रतीक यादव ने अब सबकुछ ठीक होने की बात कही है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपर्णा के साथ अपने संबंधों के बेहतर होने की बात साझा की है.

प्रतीक यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ऑल इज वेल. अब सब ठीक हो गया है. दरअसल प्रतीक यादव ने 19 जनवरी को अपर्णा यादव के साथ संबंध खत्म करने को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. इसके बाद राज्य में सियासी सरगर्मी बढ़ गई थी. वहीं अपर्णा और प्रतीक के संबंधों को लेकर बहस भी तेज हो गई. अब उन्होंने इस मामले में नया पोस्ट किया है.

प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव के साथ तलाक की घोषणा के बाद अब संबंधों में सुधार की बात कही है. सोशल मीडिया पर ‘ऑल इज वेल’ पोस्ट कर उन्होंने विवादों पर विराम लगाया है. इस सुलह से यूपी की राजनीति में एक बार फिर यादव परिवार के भीतर के समीकरणों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं, जिससे परिवारिक एकजुटता का संदेश गया है.

सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव का नया इंस्टा पोस्ट, अपर्णा यादव संग फोटो शेयर कर लिखा- ऑल इज गुड प्रतीक यादव के पोस्ट से तलाक की अटकलों पर फिलहाल विरामलग गया है. 8 घंटे में प्रतीक यादव के दो पोस्ट, दोनों अब भी इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं. प्रतीक यादव तलाक चर्चा के बीच अपर्णा यादव संग दिखे. प्रतीक और अपर्णा यादव इंस्टाग्राम फोटो में साथ बैठे नजर आए.

19 जनवरी वाला तलाक संकेत पोस्ट अब तक डिलीट नहीं किया गया है. प्रतीक-अपर्णा की साथ वाली तस्वीर लंबे समय बाद सामने आई. सोशल मीडिया पर प्रतीक यादव की पोस्ट ने सबका ध्यान खींचा था. इंस्टा पोस्ट से रिश्ते को लेकर नई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया ता

प्रतीक ने शेयर किया पोस्ट

प्रतीक यादव ने अपनी पोस्ट सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपर्णा संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- सब अच्छा है. वो चैंपियन होते हैं जो अपनी पर्सनल/प्रोफेशनल समस्याओं को खत्म कर देते हैं. हम चैंपियंस का परिवार हैं. उन्होंने हाल ही में अपर्णा यादव के साथ संबंधों को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच को लेकर कहा कि हमारे संबंध सही हैं. हमारे बीच ऑल इज वेल है. हम चैंपियंस का परिवार हैं. प्रतीक यादव ने खुद ये सब एक पोस्ट में लिखा है.

क्या था मामला?
प्रतीक यादव ने 19 जनवरी को एक पोस्ट शेयर कर अपर्णा यादव के साथ तलाक की घोषणा की थी. एक पोस्ट में उन्होंने अपर्णा यादव को फैमिली डेस्ट्रॉयर कहा था. वहीं, दूसरी पोस्ट में परिवार से अलग करने की बात कही थी. इसके लिए उन्होंने अपर्णा को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने माता, पिता और भाई से संबंधों को तोड़ने वाली भी अपर्णा को कहा था. अपर्णा को केवल अपनी चिंता करने वाली और खुद के विकास के लिए काम करने वाली बताया था. इसके साथ ही संबंध तोड़ने की भी बात कही थी.

Related Articles

Back to top button