लोकसभा के पहले सत्र में राष्ट्रपति का हुआ अभिभाषण, आप पार्टी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का किया बहिष्कार

लोकसभा के पहले सत्र में राष्ट्रपति का हुआ अभिभाषण... आप पार्टी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का किया बहिष्कार... संसद परिसर में किया जमकर विरोध प्रदर्शन...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद पहला लोकसभा चुनाव था… वहीं पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता राम मंदिर का जिक्र करते नजर आए थे… लेकिन सपा ने फैजाबाद (अयोध्या) सीट जीतकर राम मंदिर मुद्दे को फेल कर दिया है… आपको बता दें कि अयोध्या संसदीय सीट पर मिली हार ने बीजेपी को बहुत गहरी चोट दी है… वहीं बीजेपी अब इस हार का हिसाब अयोध्या से सांसद बने अवधेश प्रसाद के विधायकी से इस्तीफा देने से खाली हुई मिल्कीपुर विधानसभा सीट से करना चाहती है…. लेकिन इस सीट के उपचुनाव के ट्रेंड बीजेपी के लिए टेंशन बढ़ा रहे हैं… तो सपा के हौसले बुलंद कर रहे हैं…

2… शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अप्रत्यक्ष रूप से मांग की है कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाना चाहिए… आपको बता दें कि संजय राउत ने यह भी दावा किया है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में महाविकास अगाड़ी की सफलता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के कारण थी…. साथ ही संजय राउत का मानना है कि मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बिना चुनाव लड़ना खतरनाक है… दरअसल, यह तय हुआ कि महाविकास अघाड़ी आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री का चेहरा सामने रखे बिना ही लड़ेगी…. लेकिन महाविकास अघाड़ी द्वारा सामूहिक रूप से लिए गए फैसले के विपरीत संजय राउत के बयान से सभी चौंक गए हैं… वहीं संजय राउत की परोक्ष मांग उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की है…

3… महाराष्ट्र की राजनीति में लोकसभा चुनावों के बाद एक बार फिर हलचल मची हुई है.. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो चुकी है.. एनसीपी के नेता अमोल मित-कारी ने कहा कि अगर हर घटक आगामी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने पर जोर देता है… तो पार्टियों को अलग-अलग चुनाव लड़ना होगा.. दो सौ अट्ठासी विधानसभा सीटों में से सिर्फ पचपन सीटों की पेशकश की जाएगी… तो पार्टी को यह मंजूर नहीं होगा… अमोल के इस बयान से भाजपा में भी नाराजगी देखने को मिल रही है… वहीं पार्टी प्रमुख या प्रदेश अध्यक्ष को ये स्पष्ट करना चाहिए कि मितकारी को इस तरह की टिप्पणी करने का अधिकार है या नहीं.. सीट बंटवारे पर शीर्ष नेताओं के बीच चर्चा होगी….

4… लोकसभा के पहले सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण हुआ.. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बिहष्कार किया…. ये बहिष्कार पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार करने के विरोध में किया गया…. वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया… और नारेबाजी की गई….. इस दौरान आप की ओर से कहा गया कि तानाशाह की तानाशाही के खिलाफ पार्टी का हल्ला बोल है….

5… दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर शिवसेना यूबीटी ने विरोध करते हुए…. इसे आपातकाल की स्थिति में एक तानाशाही बताया है…. आपको बता दें कि शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि… अरविंद केजरीवाल को जिस प्रकार से फिर एक बार जमानत मिलने के बाद भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया…. ये आपातकाल से भी ऊपर तानाशाही हो गई… और हम सब लोग संसद में इस बारे में सवाल पूछेंगे…. वहीं जिस तरह से तानाशाही चल रही है… उसकी जिम्मेदार राष्ट्रपति महोदया भी हैं….

6… लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा सदन में आपातकाल पर निंदा प्रस्ताव पेश करने को लेकर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोकसभा स्पीकर के चुनाव के तुरंत बाद सरकार ने माननीय स्पीकर से सदन में राजनीतिक बीगुल बजवाने का काम किया है… वहीं अगर श्रद्धांजलि देनी ही थी तो उन शहीदों को देते… जिन्होंने 1962, 1965 और 1975 के युद्ध में अपने देश के लिए सीने पर गोली खाई थी… बता दें कि अगर श्रद्धांजलि देनी ही थी…. तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी जा सकती थी… शहीद भगत सिंह को दी जा सकती थी… ये सरकार उसी तानाशाही नीति और प्रवृति से आगे बढ़ेगी… वहीं सरकार ने अपना चेहरा दिखा दिया…

7… समाजवादी पार्टी के नेता फखरूल हसन चांद ने कहा कि चुनावी नतीजे ने ये तय कर दिया है कि देश संविधान से चलेगा… और संविधान से बड़ा कुछ भी नहीं है… और उन्होंने ये भी कहा कि संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने वालों को देश की जनता ने जवाब दिया है… वहीं देश सेक्युलर था, सेक्युलर है और सेक्युलर रहेगा…

8… पेपर लीक को लेकर मचे बवाल के बीच जहां एक तरफ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदीराम के वायरल वीडियो को लेकर मामला गरमाया हुआ है… तो वहीं अब खुद सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर भी खुलेआम नौकरी लगवाने का जुगाड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं… और उन्होंने विधायक बेदीराम के संदर्भ में बात करते हुए ये तक कह दिया कि इनके कई चेले हैं… जो सरकारी नौकरी कर रहे हैं… बेदीराम के साथ अब राजभर का ये वीडियो आने से सियासी पारा हाई होना तय है…. आपको बता दें कि ओम प्रकाश राजभर का जो वीडियो वायरल हो रहा है… उसमें वो कह रहे हैं कि किसी विभाग में नौकरी चाहिए… आपके परिवार, भाई, बच्चे या बच्ची को नौकरी चाहिए तो फॉर्म भरने के बाद कॉल लेटर आ जाए तो हमें कॉल कर लेना…. निश्चित है जुगाड़ तो बना ही देंगे….

 

Related Articles

Back to top button