राजामौली की फिल्म से पहले मयूरभंज छाऊ डांस को लेकर छाईं प्रियंका चोपड़ा, केन्या में होगी अगली शूटिंग
कोरियोग्राफर Vicky Bhartiya ने प्रियंका चोपड़ा के साथ एक तस्वीर शेयर की. इस दौरान उन्होंने लिखा कि- ”प्रियंका मैम के साथ काम करना एक स्पेशल एक्सपीरियंस है. वो बहुत स्मार्ट, फनी, स्ट्रॉन्ग हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बॅालीवुड से लंबे समय से दूर चल रहीं ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर भारतीय दर्शकों के दिलों में जगह बनाने को तैयार हैं। वे निर्देशक एस.एस. राजामौली और सुपरस्टार महेश बाबू की बहुप्रतीक्षित SSMB29 में नजर आएंगी।
यह फिल्म 1000 करोड़ रुपये के मेगा बजट में बन रही है और इसे 2027 तक रिलीज किए जाने की योजना है। फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल भारत में पूरा हो चुका है और अब टीम अगला शेड्यूल केन्या में शूट करने की तैयारी में है। खास बात यह है कि केन्या में ही प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू के इंट्रोडक्शन सीन शूट किए जाएंगे, जिन्हें बेहद भव्य और सिनेमाई रूप में फिल्माया जाएगा।
मयूरभंज छाऊ डांस में प्रियंका ने उड़ाया गर्दा
कोरियोग्राफर Vicky Bhartiya ने प्रियंका चोपड़ा के साथ एक तस्वीर शेयर की. इस दौरान उन्होंने लिखा कि- ”प्रियंका मैम के साथ काम करना एक स्पेशल एक्सपीरियंस है. वो बहुत स्मार्ट, फनी, स्ट्रॉन्ग हैं. साथ ही अपने आसपास वाले लोगों के साथ अच्छ से पेश आती हैं. डांस रिहर्सल और शूटिंग के दौरान उनकी ऐसी एनर्जी काफी इंस्पायरिंग है. वो उस दौरान अपना 100 फीसदी देती हैं”.
दरअसल जिस कोरियोग्राफर ने प्रियंका की तारीफ की है, वो ओडिशा के डांस फॉर्म मयूरभंज छाऊ में प्रोफेशनल ट्रेनर हैं. यह ओडिशा का एक डांस फॉर्म है. बताते चले कि मयूरभंज छाऊ को आदिवासी मार्शल डांस भी कहा जाता है. जिसकी शुरुआत ओडिशा के मयूरभंज जिले में हुई थी. हालांकि, यह ऐसा डांस है, जो दूसरे छाऊ फॉर्म से काफी अलग है. इसमें परफॉर्मर को चेहरे पर मास्क नहीं पहनना पड़ता. अब प्रियंका को ट्रेनिंग दी गई है. साथ ही बड़ा हिंट भी दिया है कि एक्ट्रेस फिल्म में परफॉर्म करने वाली हैं. पर क्लियर कुछ नहीं बताया गया है. लेकिन लोकेशन हैदराबाद ही हैं, जहां फिल्म का काम चल रहा है.
केन्या में क्या होने वाला है?
बीते दिनों ही जानकारी मिली थी कि केन्या में फिल्म का सबसे अहम सीन शूट किया जाएगा. जो न सिर्फ इंट्रोडक्शन होगा, बल्कि पूरी कहानी में इफेक्ट डालेगा. फिल्म में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री की भी खबरें हैं. वहीं आर माधवन भी होंगे, ऐसा कहा जा रहा है. साथ ही कुछ एक्टर्स फिल्म का ऑफर ठुकरा चुके हैं. उसमें नाना पाटेकर का नाम शामिल है.