प्रियंका गांधी ने BJP की खोल दी पोल, कहा- अमित शाह कर रहे हैं मेरी जासूसी

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियां फिर से प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं। प्रचार-प्रसार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला....

4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियां फिर से प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं। प्रचार-प्रसार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अभी भी जारी है। इस बीच कांग्रेस की महासचिव और वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने संविधान में बदलाव के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बैकफुट पर हैं, पीएम की मर्जी के बिना बीजेपी नेता संविधान में बदलाव की बात नहीं कर सकती। दरअसल, संविधान में बदलाव कर जनता के अधिकार को कमजोर किया जाएगा।

प्रियंका गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर बात की और कहा कि पीएम मोदी इसका लगातार बचाव करते हुए आ रहे हैं। इसे पारदर्शी बता रहे हैं तो लोगों को सोचने की जरूरत है। अगर यह पारदर्शी व्यवस्था थी तो सब कुछ गुप्त क्यों रखा गया था? सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों ने इसे रद्द किया है। इसका मतलब पूरा साफ है कि ये गलत था और भाजपा जनता के सामने लगातार झूठ बोलते हुए आ रही है जनता से झूठे वादे कर रही है।

इसके अलावा प्रियंका का कहना है कि पिछले दिनों तेजस्वी यादव के एक वीडियो के बाद मचे बवाल को लेकर कहा बीजेपी को मांस मछली नहीं, बल्कि बेरोजगारी पर बात करना चाहिए। प्रियंका ने अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं अपनी बेटी से मिलने विदेश गई थी, अमित शाह मेरी जासूसी कराते हैं। साथ ही बीजेपी के 400 पार के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन के सामने भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल किसकी होगी नइया पार और किसकी डूबेगी ! ये तो आने वाला वक़्त बताएगा।

Related Articles

Back to top button