पश्चिम बंगाल के संदेशखली में तृणमूल नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन, निषेधाज्ञा लागू; इंटरनेट सेवाएं बंद
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। शुक्रवार को स्थानीय महिलाओं ने संदेशखली में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के फरार नेता शेख शाहजहां और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।
हाथों में लाठी और झाड़ू लेकर स्थानीय महिलाओं ने संदेशखली के विभिन्न इलाकों में जुलूस निकाला। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है और जिले के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। शेख शाहजहां पिछले महीने से फरार हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम ने कथित राशन घोटाले में उनके घर पर छापेमारी की थी। जिस दौरान भीड़ ने ईडी के अधिकारियों पर हमला कर दिया था।
प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि शाहजहां और उनके गिरोह ने यौन उत्पीडऩ के अलावा, बलपूर्व जमीन के पट्टों पर कब्जा किया है। इस बीच, शाहजहां के समर्थक भी सडक़ों पर उतर आए। जिससे तनाव और बढ़ गया।