अजनाला हिंसा को लेकर बोले पंजाब सीएम, सीमा पार से हो रही फंडिंग
- गुरुग्रंथ साहिब को ढाल बनाकर की अराजकता
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। बीते दिनों अजनाला पुलिस स्टेशन में हुए बवाल के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने चुप्पी तोड़ी है। सीएम ने कहा कि कुछ लोग राज्य में शांति व्यवस्था बिगाडऩे के लिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि पंजाब में माहौल बिगाडऩे के लिए सीमा पार से क्रॉस बॉर्डर फंडिंग की जा रही है।
मान ने आरोप लगाया कि ऐसे लोग सीमा पार से वित्त पोषित हैं। जो कि पंजाब राज्य में शांति और प्रगति को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि जो लोग राज्य का माहौल बिगाडऩे की कोशिश कर रहे हैं वे पाकिस्तानी कठपुतलियां हैं। मान और आम आदमी पार्ट की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में के हवाले से कहा गया है, ऐसे लोग राज्य को बर्बाद करने के लिए पाकिस्तान के हाथों की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं। पंजाब पुलिस राज्य के लोगों के हितों की रक्षा करने में सक्षम है। वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर बोलते हुए सीएम मान ने अजनाला की घटना को अक्षम्य अपराध बताया। सीएम भगवंत मान ने अमृतपाल और उनके समर्थकों के जरिए गुरु ग्रंथ साहिब को अजनाला पुलिस स्टेशन के अंदर ले जाने के कथित कृत्य का जिक्र किया। मान ने कहा कि जिन्होंने सिख पवित्र को ढाल के रूप में लिया। उन्हें उत्तराधिकारी नहीं कहा जा सकता है। सीएम ने इसे अक्षम्य अपराध बताया। उन्होंने कहा कि इसकी सभी को निंदा करनी चाहिए।