पीवी सिंधु ने जीता सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट,फाइनल मुकाबले में मालविका को हराया
PV Sindhu won the Syed Modi International Badminton Tournament, defeating Malvika in the final match
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में भारत की ही युवा शटलर मालविका बंसोड़ को हराया।
लखनऊ में रविवार को खेले गए फाइनल मैच में पीवी सिंधु ने मालविका को लगातार गेमों में 21-13, 21-16 से हराया। बता दें कि पीवी सिंधु का दूसरा सैयद मोदी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300 इवेंट खिताब है। इससे पहले उन्होंने यह टाइटल 2017 में जीता था।
सैयद मोदी इंटरनेशनल में महिला एकल में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड साइना नेहवाल के नाम है। साइना ने 2009, 2014 और 2015 में खिताब जीता था। वहीं, पुरुषों में चेतन आनंद (2009), पारुपल्ली कश्यप (2015), किदांबी श्रीकांत (2016) और समीर वर्मा (2017, 2018) एकल का खिताब जीत चुके हैं।