उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेट

Vice President M. Venkaiah Naidu corona infected, self-isolated himself at home

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसकी जानकारी उपराष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा की गई है जिसमें कहा गया है कि ‘उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडु आज कोविड टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए। वे आजकल हैदराबाद में हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्होंने स्वयं को एक सप्ताह के लिए अलग आइसोलेट रखने का निर्णय किया है। उपराष्ट्रपति ने आग्रह किया है कि विगत दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए थे, वे भी स्वयं को अलग रखें और अपनी जांच करवाएं।’

बता दें कि संसद भवन परिसर में अब तक कुल 875 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं राज्यसभा सचिवालय में 271 लोग अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button