मंत्री शाह की जांच के लिए गठित एसआईटी पर सवाल

रिपोर्ट देने के नाम पर आंख मिचौली खेल रही ही मध्य प्रदेश सरकार : सिंगार

नेता प्रतिपक्ष बोले- शाह के अधीन काम कर चुके हैं अधिकारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। ऑपरेशन सिंदूर की सफला के बाद देश में विवादित बयान को लेकर जंग छिड़ी हुई है। कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मध्यप्रदेश सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की है।
एसआईटी टीम में सागर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा को मुखिया बनाया गया है। वर्मा के अलावा एक महिला और एक पुरुष आईपीएस को इस टीम में शामिल किया गया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एसआईटी में शामिल दो अफसरों पर सवाल उठाए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि सरकार पर सवाल उठते हैं, क्या सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट देने के नाम पर सरकार आंख मिचौली खेल रही है? या फिर एसआईटी की निष्पक्षता सिर्फ दिखावा बनकर रह गई है?
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पर लिखा कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के मामले में मंत्री विजय शाह के खिलाफ सरकार ने जो तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की है, उसकी निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। सिंघार ने आगे लिखा कि सूत्रों से पता चला है। एसआइटी में शामिल आईजी प्रमोद वर्मा 2010 में एसपी खरगोन थे। उसी वक्त विजय शाह जिले के प्रभारी मंत्री थे। डी कल्याण चक्रवर्ती 2018 में एसपी खरगोन थे। उस समय विजय शाह वन मंत्री थे।

एक दिन पहले गठित हुई एसआईटी

सुप्रीम कोर्ट के बाद डीजीपी कैलाश मकवाना ने सोमवार रात को जांच के लिए एसआईटी का गठन कर इसका आदेश जारी कर दिया। तीन सदस्यीय एसआईटी में 1. प्रमोद वर्मा, आईजी सागर जोन, 2. कल्याण चक्रवर्ती, डीआईजी, 3. एसएएफ, वाहिनी सिंह, एसपी, डिंडौरी शामिल हैं। ये तीनों आईपीएस अधिकारी विजय शाह मामले की जांच करेंगे। गौरतलब है कि मंत्री विजय शाह ने 12 मई को महू के रायकुंडा गांव में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताया था। इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर मंत्री के खिलाफ 14 मई को महू के मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके खिलाफ विजय शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।

कैबिनेट बैठक से गायब रहे जनजातीय मंत्री विजय शाह वीडी शर्मा बोले- निजी कारण से भी हो सकते हैं गैर हाजिर

कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद से प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ली रही हैं। देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा में आयोजित कैबिनेट बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहे, लेकिन विजय शाह अनुपस्थिति रहे। कैबिनेट बैठक में उनकी गैरमौजूदगी को लेकर उठे सवालों पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कई बार मंत्री व्यक्तिगत कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो पाते हैं, ऐसा पहले भी होता रहा है। शाह की अनुपस्थिति का यही एक संभावित कारण हो सकता है। वहीं, शाह को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए शर्मा ने कहा कि संबंधित मामला अब सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है। कोर्ट के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई समय-सीमा में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी और सरकार कोर्ट के आदेशों के अनुसार ही कार्यवाही करेगी।

पीएम मोदी के भाषण से काम नहीं चलेगा: सचिन पायलट

कांग्रेस नेता बोले- दौरे पर राजस्थान आएं तो कोई बड़ी घोषणा करके जाएं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मई को बीकानेर दौरे को लेकर पूरे डिप्टी सीएम कांग्रेस पार्टी के राष्टï्रीय महासचिव सचिन पायलट ने निशाना साधा है। सचिन पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री विधानसभा चुनाव से पहले भी आए और लोकसभा चुनाव से पहले भी आए, लेकिन भाषण देने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो उन्हें राजस्थान के लिए कोई बड़ी घोषणा करनी होगी और उस पर अमल करना होगा।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले अजमेर में ईस्टर्न कैनाल परियोजना ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की बात कही थी, उस पर आज तक अमल नहीं किया गया है। परियोजना को लेकर जो एएमयू हुआ है वह किसी के सामने नहीं आया है। पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री बीकानेर दौरे पर आ रहे हैं तो उन्हें राजस्थान के हित में कुछ सार्थक घोषणाएं करनी होंगी, केवल भाषण देने से काम नहीं चलेगा। सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बजट पेश होता है तो राजस्थान के हित में कोई घोषणा सुनने के लिए कान तरस जाते हैं। कोई घोषणा नहीं होती है। वित्त मंत्री बजट पेश करते हैं, कोई घोषणा राजस्थान के हित में नहीं होती है। सचिन पायलट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कश्मीर मामले पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि ट्रंप ने कश्मीर का मामला सुलझाने की जो बात की है जो एक खतरनाक सोच है, क्योंकि बेवजह कश्मीर का अंतरराष्टï्रीय कारण किया जा रहा है। यह मामला भारत और पाकिस्तान के बीच का मामला है। केंद्र सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि कंवरलाल लाल मीणा के मामले में विधानसभा स्पीकर भाजपा और आरएसएस के दबाव में काम कर रहे हैं।

‘पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का सफाया होना बहुत जरूरी’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने मीडिया से रूबरू होते हुए आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद, जो कई दशकों से हमें टारगेट किए हुए है। चाहे कश्मीर हो, चाहे पंजाब हो, यह पूरी दुनिया जानती है। पूरा देश आतंकवाद से तंग आ चुका है। अब हम चाहते हैं कि यह समाप्त हो। जो ताकतें पाकिस्तान की जमीन पर आतंकवाद को पनपाने का काम करती हैं, उनका सफाया होना बहुत जरूरी है। इसमें कोई दो राय नहीं है, अलग-अलग बात नहीं है। सारे दल, पक्ष-विपक्ष एकजुट हैं और होना भी चाहिए। पायलट ने कहा कि हमारी सेना का जो प्रदर्शन रहा है, ऑपरेशन सिंदूर में जिस पराक्रम का परिचय उन्होंने दिया है। मुस्तैदी से न सिर्फ भारत की रक्षा की है, लेकिन उन ठिकानों को ध्वस्त किया है जो आतंकवाद की नर्सरी थी। हमारी सेना को हम सलाम करते हैं। हम तो कहते हैं न सिर्फ सैनिकों को, बल्कि उनके परिवारों को जिन्होंने अपने लोगों को हमारी सुरक्षा के लिए सरहद पर उनको भेजा है, उन परिजनों को हम साधुवाद देते हैं।
पूरा देश गर्व करता है जब भारत की सेना देश की रक्षा के लिए सब कुछ कुर्बान करने के लिए तत्पर रहती है। हमें लगता है कि पूरी दुनिया में सबसे प्रोफेशनल सेना भारत की है।

पार्टी के दबाव में विधानसभा में काम हो रहा है

सचिन पायलट ने आगे कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप सब जानते हैं कि राहुल गांधी जी की जबरदस्ती सदस्यता रद्द की गई थी और बिना किसी कारण की गई थी। राजस्थान में विधायक कंवरलाल मीणा के मामले में सब कुछ स्पष्ट है। कोर्ट का आदेश आ चुका है तो माननीय स्पीकर इसपर एक्शन क्यों नहीं ले रहे हैं। इसमें निष्पक्षता का प्रदर्शन होना चाहिए। दो मापदंड नहीं होने चाहिए। कोर्ट का निर्णय है, कोई पार्टी ने आरोप नहीं लगाया। कोर्ट के निर्णय के बाद आज जो स्थापित मापदंड हैं, उसके बावजूद भी आप एक्शन नहीं ले रहे हैं। वह पक्षपातपूर्ण तरीका है। सरकार के दबाव में या पार्टी के दबाव में विधानसभा में काम हो रहा है तो यह बिल्कुल गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिए।

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 30 नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक बड़ा ऑपरेशन जारी है। जवानों ने माओवादियों की एक बड़ी टीम को घेर लिया है। सुबह से चल रही फायरिंग में 30 से ज्यादा माओवादियों के मारे जाने की सूचना सामने आ रही है। बताया जा रहा है इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है। मुठभेड़ अबूझमाड़ के जाटलूर इलाके में चल रही है। अभी मुठभेड़ की शुरुआती जानकारी ही सामने आई है।
सुरक्षाबलों को इसमें बड़ी सफलता मिल सकती है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार के मुताबिक माओवादियों के के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की सूचना मिलने पर डीआरजी नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव का अबूझमाड़ में ऑपरेशन चलाया है। बुधवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। फिलहाल घटना की जांच जारी है। वहीं इससे कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए थे। सुरक्षा बलों ने सबसे बड़ा नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान और मुठभेड़ जारी है। अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ इन तीनों राज्यों के हजारों की संख्या में जवान ऑपरेशन पर हैं।

प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर ’सुप्रीम’ रोक

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत दे दी, जिन पर 2022 की सिविल सेवा परीक्षा के लिए पात्रता प्राप्त करने के लिए दस्तावेजों में जालसाजी करने का आरोप है।
न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने खेडकर को धोखाधड़ी मामले की जांच में सहयोग करने का भी निर्देश दिया। हालांकि, दिल्ली पुलिस के वकील ने खेडक़र की अग्रिम जमानत का कड़ा विरोध किया और जांच में उनकी ओर से असहयोग का हवाला दिया तथा कहा कि उनके खिलाफ आरोप गंभीर हैं। शीर्ष अदालत ने पूछा कि खेडकर ने किस तरह का गंभीर अपराध किया है। पीठ ने मौखिक रूप से कहा कि वह ड्रग माफिया या आतंकवादी नहीं है।

पाक या नर्क जावेद अख्तर के बयान से सुलग गया पाकिस्तानी बोला-गो टू हेल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। भारतीय गीतकार जावेद अख्तर ने पाक को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद एक पाकिस्तानी पत्रकार को मिर्ची लग गई। उसने जावेद अख्तर के लिए विवादित बयान दे दिया। जावेद अख्तर ने हाल ही में कहा था कि अगर मुझे पाकिस्तान और नर्क में से किसी एक जगह को चुनना होगा तो नर्क को चुनूंगा।
जावेद अख्तर के बयान के बाद पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने जावेद अख्तर के लिए कहा, नर्क में चले जाओ। वहीं एक अन्य पाकिस्तानी कलाकर ने भी प्रतिक्रिया दी। पाकिस्तानी एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर अदनान सिद्दीकी ने जावेद अख्तर को पढ़ा-लिखा बेवकूफ करार दे दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसको लेकर एक पोस्ट शेयर की थी।
दरअसल जावेद अख्तर ने हाल ही एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। जावेद अख्तर ने कहा था। मुझे इधर और उधर दोनों जगह के एक्सट्रीमर गाली देते हैं। अगर किसी एक ने गाली देना बंद किया तो मुझे दिक्कत हो जाएगी। एक कहता है तुम काफिर और दूसरा कहता है जिहादी हो। पाकिस्तान चले जाओ।

गाजीपुर में दर्दनाक हादसा: सिपाही समेत चार की मौत

काशीदास की पूजा में टेंट में उतरा करंट
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गाजीपुर। गाजीपुर के मरदह थाना के नरवर गांव में काशीदास पूजन के आयोजन में बांस लगाने के दौरान ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार से दर्दनाक हादसा हो गया।
बांस स्पर्श कर जाने से सात लोग करंट की चपेट में आकर अचेत हो गए। सभी को अचेतावस्था में उपचार हेतु मऊ स्थित चिकित्सालय में ले जाया गया। हाइटेंशन तार के चपेट में आने वाले रविंद्र यादव (28, गोरख यादव (20, छोटू यादव (35, संतोष यादव (25, अमन यादव (22, अमेरिका यादव (16, जितेंद्र यादव (16) को मऊ चिकित्सालय भेजा गया है। दर्दनाक हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार, मरदह थाना के पिपनार गांव में काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान झंडा लगा रहे सात लोग हाइटेंशन तार की चपेट में आ गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मृतकों में रविंद्र यादव, अजय यादव, छोटेलाल, अमन यादव शामिल हैं। वहीं, अमेरिका यादव, संतोष यादव, जितेंद्र यादव गंभीर हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मृतकों में रविंद्र यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्सटेबल था। वह आंबेडकर नगर जनपद में तैनात था।
बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे लोग काशीदास पूजन की तैयारी कर रहे थे। 11 बजे से आयोजन होता तय था। इस पूजा में आसपास के जिले के लोग भी हजारों की संख्या में इक_ा हुए थे। पूजन में मंडप बनाने के लिए कुछ लोग बांस काटकर ला रहे थे। बांस का ऊपरी हिस्सा हाइटेशन लाइन से टच हो गया।

Related Articles

Back to top button