केंद्र झारखंड के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहा है : राधाकृष्ण

  • वित्तमंत्री बोले- बुजुर्गों को नहीं मिल रही पेंशन, कई योजनाएं अधर में

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। झारखंड के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने केंद्र सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं की राशि केंद्र ने रोक रखी है, जिससे विकास कार्यों में गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का पैसा न मिलने से आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है, और इसके लिए केंद्र सरकार की नकारात्मक सोच जिम्मेदार है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य का करोड़ों रुपये बकाया रखे हुए है, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में रुकावट आ रही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भाजपा झूठा प्रचार कर रही है कि राज्य सरकार पैसा नहीं दे रही, जबकि असलियत यह है कि राज्य के हिस्से की राशि रोककर केंद्र विकास की राह में रोड़ा अटका रहा है। वित्तमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार अब टालमटोल नहीं सहन करेगी।

Related Articles

Back to top button