भारतीय अंडर-19 टीम ने जीती वनडे सीरीज

- इंग्लैंड से पांचवां वनडे हारने के बावजूद 3-2 से किया कब्जा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
वॉरसेस्टर। बेन मायेस और बेन डॉवकिंस के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड की अंडर-19 टीम ने पांचवें वनडे मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम को सात विकेट से हराया। भारत ने हालांकि, 3-2 से यह सीरीज अपने नाम की। आरएस अंबरिश के अर्धशतक की मदद से भारतीय अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के सामने 211 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लैंड की अंडर-19 टीम ने 31.1 ओवर में तीन विकेट पर 211 रन बनाकर मैच जीता। इंग्लैंड के लिए मायेस ने 76 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए। भारत की ओर से नमन पुष्पक ने दो विकेट और दीपेश देवेंद्रन ने एक विकेट लिया।
भारत ने पांचवें वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और अंबरिश के 81 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 66 रनों की पारी के दम पर 50 ओवर में नौ विकेट पर 210 रन बनाने में सफल रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दीपेश ने जोसेफ मूरेस को आउट किया जो पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डॉवकिंस और मायेस ने दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़े। डॉवकिंस 53 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले, भारत की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही और उसने कप्तान आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा के विकेट जल्द गंवा दिए। म्हात्रे और विहान ने एक-एक रन बनाए। शुरुआती झटके लगने के बाद पिछले मैच के शतकवीर सूर्यवंशी और राहुल कुमार ने टीम की पारी को संभाला।
जून के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए तीन क्रिकेटर नामित
दुबई। आईसीसी ने जून महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए तीन खिलाडिय़ों को नामांकित किया है। लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के दो और श्रीलंका का एक खिलाड़ी है। दक्षिण अफ्रीका ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा जमाया था। दक्षिण अफ्रीका की इस खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एडेन मार्करम और कगिसो रबाडा को आईसीसी ने नामांकित किया है, जबकि श्रीलंका के पाथुम निसांका को भी सूची में शामिल किया गया है। विजेता का एलान कुछ दिन बाद होगा। मार्करम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, रबाडा की घातक गेंदबाजी से फाइनल में पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए थे।



