राहुल ने उड़ाई मोदी-नीतीश की धज्जियां, भरे मंच पर मोदी का आपा खोया, नीतीश भागे!

राहुल गांधी ने भरे मंच से ऐसा हमला बोला कि मोदी और नीतीश दोनों के होश उड़ गए... मोदी आपा खो बैठे और नीतीश मंच छोड़कर निकल गए...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार के नालंदा जिले के नूरसराय में एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित किया.. यह रैली महागठबंधन के पक्ष में लोगों को एकजुट करने के लिए आयोजित की गई थी.. हजारों की तादाद में लोग जमा हुए थे.. जिनमें युवा, किसान, मजदूर और महिलाएं शामिल थे.. राहुल गांधी ने अपने भाषण में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला.. और आरोप लगाया कि उनका नियंत्रण दिल्ली से चल रहा है.. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के 20 साल के ‘विकास’ के दावे पूरी तरह खोखले हैं..

राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘डरपोक’ बताते हुए भाजपा पर संविधान को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया.. साथ ही, उन्होंने बिहार के युवाओं के पलायन, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी समस्याओं पर जोर दिया.. रैली में उन्होंने नालंदा में दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी बनाने का बड़ा वादा किया.. ताकि बिहार फिर से शिक्षा और रोजगार का केंद्र बन सके..

राहुल गांधी का यह भाषण बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.. बिहार में चुनाव दो चरणों में होने वाले हैं.. पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को.. जबकि नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.. 243 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर है.. नालंदा नीतीश कुमार का गृह जिला है.. इसलिए यहां राहुल का आना राजनीतिक रूप से बड़ा कदम है.. रैली में राहुल ने महागठबंधन के उम्मीदवारों.. नालंदा से कौशलेंद्र कुमार, बिहारशरीफ से उमैर खान और हरनौत से अरुण कुमार को भारी मतों से जिताने की अपील की..

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत बिहार की सबसे बड़ी समस्या युवाओं के पलायन से की.. उन्होंने सरल शब्दों में कहा कि बिहार के युवा बाहर जाकर चमत्कार कर लेते हैं.. लेकिन यहां क्यों नहीं कर पाते.. और उन्होंने बताया कि बिहार के लाखों युवा पढ़ाई, कमाई.. और दवाई के लिए दिल्ली, मुंबई, पंजाब.. और अन्य राज्यों में जाते हैं.. तुम्हारे फोन पर ‘मेड इन चाइना’ लिखा है.. लेकिन ‘मेड इन बिहार’ या ‘मेड इन नालंदा’ क्यों नहीं… राहुल ने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनेगी तो स्थानीय फैक्टरियां लगेंगी और युवाओं को यहीं नौकरियां मिलेंगी..

बिहार में पलायन एक बड़ी समस्या है.. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, हर साल करीब 20-25 लाख लोग राज्य से बाहर जाते हैं.. बिहार की प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे कम है.. लगभग 50,000 रुपये सालाना.. जबकि राष्ट्रीय औसत 1.5 लाख से ज्यादा है.. बेरोजगारी दर भी 15-20% के आसपास है.. जो देश में सबसे ऊंची है.. युवा कहते हैं कि यहां नौकरियां नहीं हैं.. इसलिए मजबूरी में बाहर जाना पड़ता है.. राहुल ने कहा कि हम बिहार को ऐसा बनाएंगे जहां दूसरे राज्य के लोग काम करने आएं..

राहुल गांधी ने नीतीश कुमार के गृह जिले में ही उनके शासन पर सवाल उठाए.. उन्होंने कहा कि नीतीश जी का रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हाथ में है.. बिहार को नीतीश नहीं, दिल्ली चला रही है.. राहुल ने आरोप लगाया कि 20 साल के शासन में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में कोई सुधार नहीं हुआ.. अस्पतालों में लोग जीने नहीं, मरने जाते हैं.. पेपर लीक होते हैं, नौकरियां नहीं मिलतीं..

वहीं उन्होंने अमित शाह के बयान का जिक्र किया कि बिहार में उद्योगों के लिए जमीन नहीं है.. राहुल बोले फिर अंबानी को किसानों से जमीन छीनकर 1 रुपये में क्यों दे देते हो.. यह आरोप एनडीए सरकार पर चीन के सामान बेचने का भी था.. राहुल ने कहा कि नोटबंदी और गलत जीएसटी ने छोटे-मध्यम उद्योगों को खत्म कर दिया.. जिससे बिहार में रोजगार खत्म हुए..

बिहार में पेपर लीक की घटनाएं आम हैं.. पिछले कुछ सालों में बीपीएससी, एसएससी जैसी परीक्षाओं में कई लीक हुए हैं.. जिससे लाखों युवाओं का समय बर्बाद हुआ.. स्वास्थ्य व्यवस्था भी खराब है.. सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और दवाओं की कमी है.. नीतीश सरकार दावा करती है कि विकास हुआ, लेकिन आंकड़े कुछ और कहते हैं..

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को “सबसे डरपोक प्रधानमंत्री” कहा.. और उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के बयान का जिक्र किया कि ट्रंप ने मोदी को डराकर भारत-पाकिस्तान युद्ध रोका.. राहुल बोले, ट्रंप 50 बार कह चुके हैं कि.. उन्होंने मोदी को डराकर ऑपरेशन सिंदूर बंद कराया.. लेकिन मोदी चुप हैं.. मैं चुनौती देता हूं कि मोदी किसी सभा में कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं.. लेकिन वो नहीं कहेंगे क्योंकि वो डरपोक हैं..

राहुल ने भाजपा-आरएसएस पर संविधान खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया.. ये संविधान तुम्हारी आवाज है.. इसे कोई नहीं छीन सकता.. और उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह बिहार में ‘वोट चोरी’ की कोशिश का अलर्ट दिया.. पोलिंग बूथ पर सजग रहो, युवाओं से अपील है कि वोट की रक्षा करो.. राहुल ने कहा कि एनडीए ने पिछले लोकसभा चुनाव में वोट चोरी से सरकार बनाई..

संविधान पर खतरे का मुद्दा राहुल अक्सर उठाते हैं.. उन्होंने कहा कि मोदी और भाजपा बाबा साहब आंबेडकर के संविधान को खत्म करना चाहते हैं.. और पुराने दौर की असमानता लाना चाहते हैं.. युवाओं से अपील की कि चुनाव में सतर्क रहें.. नालंदा के प्राचीन इतिहास को याद करते हुए राहुल ने कहा कि बिहार कभी शिक्षा का केंद्र था.. नालंदा विश्वविद्यालय दुनिया का पहला आवासीय विश्वविद्यालय था.. उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनेगी तो नालंदा में दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी बनाएंगे.. यहां से बिहार शिक्षा और रोजगार का हब बनेगा.. पूरी दुनिया के छात्र यहां पढ़ने आएंगे..

प्राचीन नालंदा 5वीं शताब्दी में गुप्त काल में बना था.. यहां चीनी यात्री ह्वेनसांग जैसे विद्वान आए.. 12वीं शताब्दी में बख्तियार खिलजी ने इसे नष्ट किया.. कांग्रेस सरकार ने 2010 में नालंदा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी शुरू की.. लेकिन राहुल का आरोप है कि भाजपा ने इसे रोक दिया.. वहीं अब इसे दुनिया स्तर का बनाने का वादा है.. इससे बिहार में हजारों नौकरियां आएंगी और पर्यटन बढ़ेगा..

राहुल ने गारंटी दी कि महागठबंधन की सरकार में पिछड़े, अति पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और गरीब सवर्ण सबकी आवाज सुनी जाएगी.. यह सरकार किसानों, मजदूरों और कमजोर वर्गों की होगी.. नफरत नहीं, मोहब्बत से चलाएंगे.. और उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार की नीतियों से युवा बाहर जाते हैं.. लेकिन हम बिहार को मजदूर सप्लाई करने वाला राज्य नहीं बनने देंगे..

बिहार में जातीय समीकरण महत्वपूर्ण हैं.. महागठबंधन पिछड़ों और दलितों पर फोकस कर रहा है.. राहुल ने कहा कि दो भारत हैं.. एक अडानी, अंबानी और मोदी का, दूसरा आम लोगों का.. मोदी चाहते हैं कि अंबानी चीन का सामान बिहार में बेचें.. लेकिन हम ‘मेड इन बिहार’ बनाएंगे..

 

Related Articles

Back to top button