महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राहुल-प्रियंका गांधी ने वोटरों से की खास अपील, संविधान की रक्षा के लिए जरूर डालें वोट

4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज (20 नवंबर) सुबह मतदान शुरू हो गया।  जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) मजबूत वापसी की उम्मीद कर रहा है। यहां महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच मुकाबला है।

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के भाइयों-बहनों से की वोट करने की अपील

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक्स पर लिखा कि “महाराष्ट्र के भाइयों-बहनों, मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आज राज्य के स्वाभिमान और संविधान की रक्षा के लिए वोट अवश्य डालें। महाविकास आघाड़ी को दिया आपका हर वोट आपकी नौकरियों और प्रोजेक्ट्स की चोरी को रोकेगा।”

https://x.com/RahulGandhi/status/1859078723099914456

प्रचंड बहुमत से महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाइए: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र के भाइयों और बहनो! महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक संकट और रोजमर्रा की उन परेशानियों के खिलाफ वोट कीजिए, जिनसे आप जूझ रहे हैं। हमारे संविधान ने आपके हाथों में शक्ति दी है कि अपने वोट से सरकार चुनें जो सिर्फ आपके लिए काम करे। इस लोकतंत्र और संविधान की सुरक्षा के लिए, सामाजिक न्याय की मजबूती के लिए, दलित, पिछड़े, आदिवासी, किसान, महिला, मध्यवर्ग, कारोबारी और आम जनता के कल्याण के लिए, धनबल की राजनीति के खिलाफ भारी संख्या में वोट कीजिए और प्रचंड बहुमत से महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाइए।

https://x.com/priyankagandhi/status/1859081054700626055

इसके अलावा कई राज्यों में उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इनमें झारखंड की 38 विधानसभा सीटें शामिल है। वहीं इसके अलावा महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होंगे। साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक इन सीटों पर सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले चलेंगे और इनके परिणाम 23 नवंबर को सामने आएंगे।

 

आपको बता दें कि उत्तर-प्रदेश की जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें अम्बेडकर नगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर में मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट शामिल हैं। इन 9 विधानसभा सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं। यूपी में लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी के लिए ये उपचुनाव काफी महत्वपूर्ण है।

 

 

Related Articles

Back to top button