प्रदूषण पर संसद में बहस कराई जाए: राहुल

  • नेता प्रतिपक्ष का केंद्र पर कटाक्ष- बच्चों का दम घुट रहा, सरकार चुप

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शीतकालीन सत्र से पहले देश के कई शहरों में वायु प्रदूषण पर संसद में बहस की मांग की। एक पोस्ट में, राहुल गांधी ने केंद्र पर सवाल उठाते हुए वायु प्रदूषण की समस्या के लिए कोई तत्परता, योजना या जवाबदेही नहीं का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि मैं जिस भी मां से मिलता हूं, वह मुझे एक ही बात कहती है उसका बच्चा ज़हरीली हवा में सांस लेते हुए बड़ा हो रहा है। वे थके हुए, डरे हुए और गुस्से में हैं। मोदी जी, भारत के बच्चे हमारे सामने घुट रहे हैं। आप चुप कैसे रह सकते हैं? आपकी सरकार कोई तत्परता, कोई योजना, कोई जवाबदेही क्यों नहीं दिखाती?
उन्होंने लिखा कि भारत को वायु प्रदूषण पर संसद में तत्काल, विस्तृत बहस और इस स्वास्थ्य आपातकाल से निपटने के लिए एक सख्त, लागू करने योग्य कार्य योजना की आवश्यकता है। हमारे बच्चे स्वच्छ हवा के हकदार हैं – बहाने और ध्यान भटकाने वाले नहीं। इस बीच, पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस 30 नवंबर को शाम 5 बजे सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर संसदीय रणनीति समूह की बैठक करेगी, जिसमें 1 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र की रणनीति तैयार की जाएगी। वहीं कांग्रेस एससी विभाग के चेयरमैन राजेंद्र पाल गौतम ने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियों ने दलितों, गरीबों और सरकारी स्कूलों के छात्रों की उपेक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रतिभा विकास विद्यालयों के नाम बदलने और सीटों के पुनर्वितरण से गरीब छात्रों के भविष्य पर असर पड़ा है, जबकि उच्च शिक्षा महंगी कर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों पर अतिरिक्त बोझ डाला गया है।

एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी हटाया जाए : केजरीवाल

इससे पहले आज, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी उत्तर भारत में वायु प्रदूषण का समाधान न करने और एयर प्यूरीफायर पर कथित तौर पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, स्वच्छ हवा और स्वच्छ पानी हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। दिल्ली समेत उत्तर भारत में हवा जानलेवा हो गई है और समाधान देने के बजाय सरकार जनता से टैक्स वसूल रही है। लोग अपने परिवारों को प्रदूषण से बचाने के लिए एयर प्यूरीफायर खरीदने जाते हैं और उन्हें पता चलता है कि सरकार उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगा रही है। आप प्रमुख ने कहा, यह सरासर अन्याय है। मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि एयर और वाटर प्यूरीफायर पर लगाया गया जीएसटी तुरंत हटाया जाए। अगर आप समाधान नहीं दे सकते, तो कम से कम जनता की जेब पर बोझ डालना तो बंद करें। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह 8 बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 384 दर्ज किया गया। 27 नवंबर को शाम 4 बजे शहर का एक्यूआई 377 दर्ज किया गया था। मामूली गिरावट के बावजूद, शहर की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रही।

रेखा सरकार से दिल्ली वाले परेशान : आतिशी

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने नारायणा और शालीमार बाग में रोड शो कर एमसीडी उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में माहौल बनाया। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक भी मौजूद थे। आतिशी ने कहा, लोगों को अब अरविंद केजरीवाल की काम-आधारित राजनीति चुनने का सही मौका मिला है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने झुग्गी बस्तियों में बुलडोजर चलाकर हजारों परिवार उजाड़ दिए, जबकि आम आदमी पार्टी ही गरीबों की लड़ाई लड़ रही है। आतिशी ने कहा कि काम करने वालों को वोट देना चाहिए, काम रोकने वालों को नहीं। भाजपा को सत्ता देने पर पूरी दिल्ली पछता रही है, लेकिन पांडव नगर के लोगों के पास उपचुनाव में मौका है कि वे फिर से काम की सरकार चुनें। शालीमार बाग के रोड शो में आतिशी ने कहा कि यहां के लोग मुख्यमंत्री से नाराज हैं, क्योंकि उनके चुनाव के बाद क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़ गए। दुर्गेश पाठक ने कहा कि पांडव नगर के लोगों ने हमेशा आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद दिया है और काम की राजनीति को सराहा है।

भाजपा और आप ने किया दिल्ली को बदहाल : देवेंद्र

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि शीला दीक्षित सरकार ने दिल्ली को विकसित और सुरक्षित शहर की दिशा में कई काम किए थे, लेकिन भाजपा और आप की नीतियों ने विकास को पीछे धकेल दिया। उन्होंने अशोक विहार वार्ड की वोटर लिस्ट में एक ही व्यक्ति की 91 फोटो मिलने का उदाहरण देकर चुनाव तंत्र में गड़बड़ी का आरोप लगाया। दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि दोनों दलों की नीतियों से रोजगार के अवसर घटे, झुग्गियों पर बुलडोजर चला और आम लोगों की जरूरतों की अनदेखी हुई। उन्होंने कहा कि अधिकांश क्षेत्रों में मूलभूत सेवाएं खराब स्थिति में हैं। महिला कांग्रेस अध्यक्ष अल्का लांबा ने दावा किया कि दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा बिगड़ी है और अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चार इंजन वाली सरकार होने के बावजूद कानून-व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button