जर्मनी के स्कूल से राहुल का वीडियो वायरल, बीजेपी का हमला और इमरान मसूद के बयान से सियासी हलचल

राहुल गांधी पिछले दिनों 17 और 19 दिसंबर को जर्मनी के दौरे पर थे और बर्लिन के हर्टी स्कूल के एक कार्यक्रम में अपना भाषण किया और अब वो भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: राहुल गांधी के जर्मनी यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हडकंप मचा गया है।

एक ओर जहां राहुल के बयान से बीजेपी तिलमिला उठी है और एक दो नहीं बल्कि बीजेपी के कई फायर ब्रांड नेताओं ने राहुल के बयान पर तीखा रिएक्शन दिया तो वहीं दूसरी ओर इस बीच कुठ ऐसा हुआ है कि अचानक प्रियंका गांधी को पीएम बनाने का दावा पेश होने लगा है। ये दावा कहां से और कैसे पेश आया है और कैसे इस पर बीजेपी की फुल मौज हो गई हैं। साथ ही राहुल गांधी का जर्मनी से कौन सा वीडियो वायरल हो गया है जिसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है।

राहुल गांधी पिछले दिनों 17 और 19 दिसंबर को जर्मनी के दौरे पर थे और बर्लिन के हर्टी स्कूल के एक कार्यक्रम में अपना भाषण किया और अब वो भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्कूल में एक कार्यक्रम में बोले. वहां उन्होंने साफ-साफ कहा कि बीजेपी हमारे संविधान को खत्म करने की साजिश रच रही है। संविधान जो हमें बराबरी का हक देता है, वो बीजेपी को पसंद नहीं. क्यों? क्योंकि संविधान कहता है कि हर इंसान बराबर है – चाहे वो अमीर हो या गरीब, हिंदू हो या मुसलमान, दलित हो या सवर्ण।

राहुल गांधी का दावा है कि बीजेपी चाहती है कि सिर्फ उनके चंद लोग ही राज करें.,बाकी सब दबे रहें। राहुल गांधी ने यह भी दावा किया है कि बीजेपी ने हमारे संस्थानों पर कब्जा कर लिया है. जैसे ईडी सीबीआई, चुनाव आयोग – ये सब अब बीजेपी के इशारे पर नाचते हैं। विपक्ष के नेताओं पर हमले होते हैं।जांच एजेंसियां हथियार बन गई हैं। अगर कोई बीजेपी के खिलाफ बोलता है, तो सीबीआई का छापा पड़ जाता है। सीबीआई केस बना देती है, ये लोकतंत्र नहीं, तानाशाही है। राहुल गांधी का दावा है कि बीजेपी की ये साजिश देश को कमजोर कर रही है. वो चाहते हैं कि विपक्ष चुप रहे।

हालांकि एक ओर जहां राहुल गांधी के बयान का वीडियो वायरल हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी की ओर से भी रिएक्शन आने शुरु हो गए हैं। एक दो नहीं बीजेपी के कई फायर ब्रांड नेताओं के तीखे रिएक्शन सामने आए हैं। इसमें गिरिराज सिंह, शहजाद पूनावाला और दिलीप जायसवाल सहित अन्य नेताओं के नाम हैं। बीजेपी का दावा है कि राहुल गांधी जॉर्ज सोरोस के साथ मिलकर अराजकता फैला रहे हैं

शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी का बयान आने के बाद एक स्टेटमेंट में कहा है कि , राहुल गांधी द्वारा विदेशी जमीन पर भारत की बदनामी करना कोई नई बात नहीं है। उन्हें नेता प्रतिपक्ष नहीं बल्कि ‘लीडर ऑफ प्रोपेगैंडा’ कहा जाना चाहिए। पूनावाला ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेश में भारत विरोधी तत्वों से मुलाकात करते हैं और ऐसे लोगों से जुड़े रहते हैं जो भारत को अस्थिर करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि झूठे आरोप और दुष्प्रचार करना राहुल गांधी का पूर्णकालिक काम बन गया है।

दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी हताश हैं। राहुल गांधी क्या बोलते हैं उन्हें कुछ पता नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी को गाली देते-देते देश को गाली दे रहे हैं, संस्थाओं को गाली दे रहे हैं।

बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेश में भारत को बदनाम करने की हर बार फर्जी कोशिश करते दिखाई देते हैं। ये उनका एक एजंेडा बना गया है। राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, तो अपने ही देश के खिलाफ बोलते हैं। इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है? लोकतंत्र में आपको भारत में बोलने का सबसे बड़ा हक है।

जायसवाल ने कहा, यह अकेला ऐसा देश है जहां विपक्ष को अपनी बात कहने का हक है। बहुत से देशों में बोलने की आजादी नहीं है और लोगों को बोलने का हक भी नहीं है। फिर भी भारत में जहां इतना मजबूत डेमोक्रेटिक सिस्टम है, राहुल गांधी विदेश में देश को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में साफ है कि एक ओर जहां राहुल गांधी का सोशल मीडिया और एक्स पर बर्लिन के एक स्कूल में बोलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी की तीखे रिएक्शन भी सामने आये हैं लेकिन इस बीच एक कांग्रेस सांसद के बयान पर हंमागा मच गया है।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें इमरान मसूद इस बात का दावा पेश करते आ रहे हैं कि प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाईए।  इमरान मसूद का दावा साफ दिख रहा है कि प्रियंका को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है लेकिन जैसे ही ये बयान वायरल हुआ है पूरा हड़कंप मच गया है। एक ओर बीजेपी ने यह कहना शुरु कर दिया है कि कांग्रेस की एक लॉबी राहुल गांधी को हटाकर प्रियंका गांधी को अपना नेता बनाना चाहती है तो वहीं दूसरी ओर राहुल को कांग्रेस के ही बहुत से नेता किनारे लगाना चाहते है।

शहजाद पूनावाला का क्या कुछ कहना है इमरान मसूद की बयान के पीछे का मामला कुछ और है। दअरसल पिछले दिनों बांगलादेश के हिंदुओं को लेकर प्रियंका गांधी ने एक डिमांड मोदी सरकार से की थी, इसको लेकर जब इमरान मसूद से बात की गई तो उनके कहने का आश्य था कि वो प्रधानमंत्री तो हैं नहीं कि हिंदुओं पर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर उनसे बात की जाएग बल्कि अगर बात ही प्रधानमंत्री से इस विषय में बात की जाए और उसी के संबंध में इमरान मसूद का यह पूरा बयान था।

इमरान मसूद ने अपनी बात को साफ कर दिया है हालांकि पूरे मामले में एक बात साफ हो गई है कि राहुल गांधी की बात और उनके वायरल वीडियो के सामने आने से जहां बीजेपी न सिर्फ तिलमिलाई हुई है बल्कि इस पर रिएक्शन भी दे रही है और साथ ही इमरान मसूद के बयान को दूसरी तरह से पेश करने की कोशिश हो रही है लेकिन कांग्रेस का दावा है कि इससे कोई फायदा नहीं है क्योंकि राहुल गांधी को नीचे गिराने और छवि को धूमित करने के लिए पहले ही बहुत कुछ हो चुका है लेकिन इसके बाद भी राहुल गांधी की इमेज को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है बल्कि वो पहले से ज्याद मजबूत और दृढ निश्चयी दिखाई देते हैं।

Related Articles

Back to top button