लोकसभा में उठाया मुरादाबाद से मुंबई तक ट्रेन चलाने का मुद्ïदा

मुरादाबाद। सांसद डॉ. एसटी हसन ने लोकसभा में फिर से मुरादाबाद में ट्रेनों की सुविधा को लेकर मांग उठाई है। बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की गई। लोकसभा में रेल सुविधा पर चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि मुरादाबाद को पीतलनगरी के नाम से विश्वभर में जाना जाता है। 50 साल से मांग करते हुए है कि मुरादाबाद से मुंबई तक के लिए सीधी ट्रेन चलायी जाए। इस मामले को लेकर पांच बार लोकसभा में मामला उठा चुके हैं, इसके बाद भी ट्रेन चलाने का प्रयास नहीं किया है। इससे मुरादाबाद से अलीगढ़, आगरा व मथुरा जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। काशीपुर से धामपुर तक रेल मार्ग के लिए स्वीकृत हो चुका है, लेकिन अभी तक निर्माण शुरू नहीं नहीं किया गया है। सांसद ने कहा कि एक्सप्रेस ट्रेनें चलायी गई है, अभी भी मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) लेकर सफर करने की अनुमति नहीं दी गई हैं, जिससे दैनिक यात्रियों को सफर करने में परेशानी होती है। कोरोना का असर कम हो चुका है, इसके बाद भी सभी पैसेंजर ट्रेनों को नहीं चलायी जा रही है। इसके कारण से मुरादाबाद से काशीपुर, अमरोहा, सहारनपुर रेल मार्ग के छोटे-छोटे स्टेशन पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा।

Related Articles

Back to top button