लखनऊ में जलाई गई रामचरितमानस स्वामी प्रसाद मौर्य को मिला महासभा का साथ
Ramcharitmanas Swami Prasad Maurya burnt in Lucknow got the support of Mahasabha
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। पिछले कुछ दिनों से रामचरितमानस को लेकर मचा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले बिहार के मंत्री द्वारा दिया गया बयान सुर्ख़ियों में रहा अब स्वामी प्रसाद मौर्य के विवाद पर संग्राम छिड़ गया है। बीजेपी ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान पर हमला बोला था। इस विवाद के अब एक नया मोड़ आया है, दरअसल अब लोग स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में सड़को पर उतर आये हैं. बात यहीं खत्म नहीं हुई, उन्होंने रोड़ पर ही रामचरितमानस की प्रतियां भी जलाई हैं. इसका एक वीडियो सामने आया है। दरअसल, रविवार को लखनऊ में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में उतर आया. महासभा के लोगों ने लखनऊ स्थित वृंदावन योजना में ग्रंथ की प्रतियां जलाई हैं. रामचरितमानस की विवादित अंश की प्रतियों को जलाकर महासभा के ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। महासभा के लोगों का कहना है कि इसमें जो नारी शक्ति, शुद्रओं, दलित समाज और ओबीसी समाज के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां हैं, हम इन टिप्पणियों को रामचरितमानस से निकलवाना चाहते हैं. अगर निकाला जाएगा तभी ये विरोध प्रदर्शन शांत होगा, नहीं तो ये जगह-जगह विरोध प्रदर्शन होगा।
लखनऊ के वृंदावन योजना में जलाई गई रामचरितमानस की प्रतियाँ। @SwamiPMaurya के समर्थन में उतरा अखिल भारतीय ओबीसी महासभा। रामचरितमानस की विवादित अंश की प्रतियों को जलाकर किया विरोध प्रदर्शन। pic.twitter.com/KPi7ee5cAc
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) January 29, 2023