बिना बसपा के बिहार में किसी की सरकार नहीं बन पाएगी: रामजी गौतम

  • राज्यसभा सांसद बोले- हमारे पास सत्ता की चाभी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कैमूर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कैमूर जिले में अपनी राजनीतिक मौजूदगी को मजबूती से दर्ज कराया है। संगठन की समीक्षा बैठक के बहाने पार्टी ने न सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट किया, बल्कि आने वाले चुनावों में दमदारी से उतरने का एलान भी किया। इस बैठक में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद और बसपा के वरिष्ठ नेता रामजी प्रसाद गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने मंच से साफ कहा कि बिहार में सत्ता की चाबी बसपा के हाथ में होगी।
रामजी गौतम ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव द्वारा सेना की अधिकारी व्योमिका सिंह पर की गई जातिगत टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सेना में चाहे अधिकारी हो या सैनिक, उनका कोई धर्म और जाति नहीं होता। उनका धर्म और कर्म केवल देश और नागरिकों की सुरक्षा करना होता है। जो लोग सेना के जवानों को जाति-धर्म के चश्मे से देखते हैं, उनकी सोच बेहद संकीर्ण है।

केंद्र और राज्य सरकार पर भी साधा निशाना

रामजी गौतम ने केंद्र और राज्य की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश के किसी भी हिस्से में जाने से नहीं रोका जाता, लेकिन जब कोई आयोजन होता है तो उसकी अनुमति और सूचना पहले से दी जाती है। अगर इसी प्रक्रिया में बिहार में किसी आयोजन को लेकर कोई रोका-टोकी हुई है तो यह गलत है। राज्यसभा सांसद ने स्पष्ट किया कि बसपा आगामी विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी और पार्टी को पूर्ण विश्वास है कि बिना बसपा के किसी की सरकार नहीं बन पाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी न तो किसी गठबंधन में जाएगी और न ही किसी पार्टी की पिछलग्गू बनेगी। बिहार की सत्ता में आने के लिए बसपा अब पूरी तरह से तैयार है।

Related Articles

Back to top button