अलीगढ़ में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, राणा सांगा विवाद बनी वजह
यह हमला करणी सेना और क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों द्वारा किया गया, जिन्होंने सपा सांसद के काफिले में शामिल गाड़ियों पर टायर फेंके।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर रविवार को अलीगढ़ के गभाना टोल प्लाजा के पास हमला हुआ। यह हमला करणी सेना और क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों द्वारा किया गया, जिन्होंने सपा सांसद के काफिले में शामिल गाड़ियों पर टायर फेंके।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बड़ी संख्या में करणी सेना के सदस्य टोल प्लाजा के पास एकत्र हुए थे। जैसे ही रामजीलाल सुमन का काफिला वहां पहुंचा, प्रदर्शनकारियों ने टायर फेंकने शुरू कर दिए। इससे काफिले की कुछ गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सांसद रामजीलाल सुमन को सुरक्षित अलीगढ़ से आगरा की ओर रवाना किया। उन्हें अलीगढ़ सीमा से बाहर हाथरस सीमा तक सुरक्षा के साथ पहुंचाया गया। हमले की वजह रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान को बताया जा रहा है, जिससे करणी सेना और क्षत्रिय समाज में आक्रोश फैल गया है।



