Rashifal 01 2026: नववर्ष का पहला महीना कैसा रहेगा और किसका होगा भाग्योदय? जानिए विस्तार से

01 जनवरी से हम सभी नए वर्ष 2026 में प्रवेश कर रहे हैं। नया वर्ष सभी के लिए नई उम्मीदें और संकल्प के साथ शुरू होता है। ऐसे में आइए जानते हैं 12 राशियों के लिए साल का पहला महीना जनवरी कैसा रहेगा ?

4पीएम न्यूज नेटवर्क: 01 जनवरी से हम सभी नए वर्ष 2026 में प्रवेश कर रहे हैं। नया वर्ष सभी के लिए नई उम्मीदें और संकल्प के साथ शुरू होता है। ऐसे में आइए जानते हैं 12 राशियों के लिए साल का पहला महीना जनवरी कैसा रहेगा ?

सभी को नए साल के आगमन का इंतजार बेसब्री से रहता है। लोगों के मन में नए साल को लेकर तरह-तरह की उम्मीदें और इच्छाएं होती हैं, कुछ के सपने अधूरे रहते हैं और नए सपने भी होते हैं जिनको पूरा करने का संकल्प नए साल के शुरू होने पर लिए जाते हैं। हर वर्ष 01 जनवरी को नया साल शुरू होता है। अंग्रेजी कैलेंडर में जनवरी साल का पहला महीना होता है और इसी के साथ सभी नए वर्ष में प्रवेश कर जाते हैं। सभी के लिए जनवरी का महीना उम्मीदों और खुशियों से भरा हुआ होता है। जनवरी में न सिर्फ साल बदलता है बल्कि हमारे अंदर कई तरह के परिवर्तनों को भी लेकर आता है। आइए जानते हैं साल 2026 का पहला महीना जनवरी सभी 12 राशियों के लिए उनके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ रहा है।

मेष

मेष राशि के जातकों के लिए साल का पहला महीना जनवरी अत्यंत ही शुभ साबित होगा। इस माह आपको बीते कुछ समय से चली आ रही बड़ी समस्याओं का समाधान मिल सकता है। भूमि-भवन या फिर पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद दूर हो सकते हैं। माह की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार में कोई बड़ी कामयाबी मिल सकती है, जिससे आपके घर में खुशियों का माहौल रहेगा। इस माह मनचाही सफलता और लाभ आपके भीतर आत्मविश्वास को बढ़ाने का कार्य करेगा। हालांकि माह के मध्य का समय सेहत और संबंध की दृष्टि से थोड़ा प्रतिकूल कहा जाएगा।

इस दौरान मौसमी बीमारी से सतर्क रहें और वाहन सावधानी के साथ चलाएं। संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए अभिमान से बचें और लोगों की भावनाओं की कद्र करें। माह के उत्तरार्ध में एक बार फिर आपका कारोबार तेजी से आगे बढ़ेगा। इस दौरान व्यवसाय में खासा लाभ होने की संभावना बनेगी। नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति के योग बनेंगे। इस दौरान आप किसी योजना में धन निवेश कर सकते हैं, जिससे भविष्य में लाभ हो सकता है। पारिवारिक सुख के दृष्टिकोण से यह माह आपके लिए मध्यम फलकारी कहा जाएगा। कामकाज की व्यस्तता के चलते आप अपने परिवार पर कम ध्यान दे पाएंगे। माह के मध्य में किसी बात को लेकर छोटे भाई-बहनों से वैचारिक मतभेद हो सकता। दांपत्य जीवन सामान्य तरीके से चलता रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी उपासना करें तथा मंगलवार के दिन विशेष रूप से ‘ॐ अं अंगारकाय नमः’ मंत्र का जप करें।

वृषभ

वृषभ राशि के जातकों के लिए साल का पहला महीना जनवरी थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। इस माह आपको कोई भी निर्णय असमंजस या फिर जल्दबाजी में लेने से बचना होगा। माह की शुरुआत में अचानक से कुछेक बड़े खर्चे आ जाने के कारण आपका आर्थिक पक्ष प्रभावित रह सकता है। इस दौरान आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे। हालांकि आपको माह के पूर्वार्ध में अपने मित्रों या फिर अपने बिजनेस पार्टनर पर आंख मूंद कर विश्वास नहीं करना चाहिए।

माह का पूर्वार्ध जहां करियर-कारोबार में कुछ कठिनाई लिए रहेगा, वहीं माह के मध्य में चीजें थोड़ी अनुकूल होती नजर आएंगी। इस दौरान भाग्य का अनुकूल सहयोग मिलने से आप सभी समस्याओं से उबरने लग जाएंगे। चीजों के मनमुताबिक होने से आपके भीतर आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। हालांकि इस दौरान आप पर आलस्य हावी हो सकता है, जिससे आपको बचने की आवश्यकता रहेगी। वृषभ राशि के जातकों को इस माह अच्छे अवसरों को खोने से बचना होगा, अन्यथा बाद में पछतावा करना पड़ सकता है। माह के उत्तरार्ध का समय आर्थिक पक्ष उतार-चढ़ाव वाला रह सकता है। जीवन के कठिन समय में आपका जीवनसाथी हो या फिर लव पार्टनर संबल बनेगा और समस्याओं को सुलझाने में मददगार साबित होगा। इस माह आप अपनी माता की सेहत का विशेष ख्याल रखें।

उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के श्रीयंत्र की पूजा एवं शुक्रवार के दिन ‘ॐ शुं शुक्राय नमः’ मन्त्र का जप करें।

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए जनवरी महीने के शुरुआत अत्यंत ही शुभ और सुखमय साबित होगी। माह की शुरुआत में आपको बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। इस दौरान भाग्य आप पर पूरी तरह से मेहरबान नजर आएगा। आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों से भरपूर सहयोग और समर्थन मिलेगा। जिससे आप अपने काम को बेहतर तरीके से करके दिखाएंगे। करियर-कारोबार में प्रगति होगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए माह के पूर्वार्द्ध का समय अत्यंत ही लाभदायक साबित होगा। इस दौरान आप कोई बड़ी कारोबारी डील कर सकते हैं।

इस दौरान आप किसी योजना अथवा भूमि-भवन में भी अपने धन का निवेश कर सकते हैं। बीते दिनों चली आ रही समस्या का समाधान निकल सकता है। अपने आत्मविश्वास से आप उत्तम सफलता प्राप्त करेंगे। जनवरी माह के उत्तरार्ध का समय छोड़ दें तो आपकी सेहत पूरे महीने सामान्य रहने वाली है। आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी। जनवरी महीने के अंत में अचानक से कुछेक बड़े बदलाव हो सकते हैं, जिसके कारण आपकी लाइफ थोड़ी डिस्टर्ब हो सकती है। इस दौरान लंबी यात्रा के योग बन सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी से मनोनुकूल सहयोग मिलेगा।

उपाय: प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए साल का पहला महीना जनवरी औसत फलदायी रहने वाला है। माह की शुरुआत से आपको घर-परिवार और करियर-कारोबार की चिंताएं घेरे रहेंगी। घर-परिवार के सदस्यों से अपेक्षित सुख-सहयोग न मिल पाने के कारण आपका मन खिन्न रहेगा। निजी जीवन की समस्याएं आपके कामकाज को भी प्रभावित करेंगी। माह की शुरुआत में आप चीजों को लेकर एक प्रकार के भ्रम में रहेंगे और अपने लक्ष्य पर फोकस करने की बजाय व्यर्थ के कार्यों में फंसे रहेंगे।

नौकरीपेशा जातकों को इस माह अपने कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने से बचना होगा, अन्यथा आप अपने बॉस के गुस्से का शिकार हो सकते हैं और आपकी छवि को भी नुकसान पहुंच सकता है। माह के दूसरे सप्ताह में आपको अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा। इस दौरान आपको मौसमी बीमारियां प्रभावित कर सकती हैं। माह के मध्य में अचानक से लंबी दूरी की यात्रा संभव है। आर्थिक दृष्टि से माह के उत्तरार्ध का समय अधिक खर्चीला रहने वाला है। इस दौरान न सिर्फ घर की मरम्मत या सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बल्कि परिवार के किसी सदस्य की सेहत पर भी अधिक धन खर्च हो सकता है। छात्र वर्ग को मनचाही सफलता के लिए कठिन परिश्रम करना होगा।

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए साल का पहला महीना जनवरी शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। इस माह आपको परिश्रम का पूरा फल प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर मेहरबान रहेंगे तो वहीं घर में परिजनों से विशेष सहायता मिलेगी। माह के पूर्वार्द्ध में आप अपने किसी अभिन्न मित्र की मदद से लंबे समय से अटका काम पूरा कर सकते हैं। इस दौरान बातचीत के माध्यम से भूमि-भवन या फिर पैतृक संपत्ति का विवाद दूर हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों का अपने अधिकारियों और सहकर्मियों से अच्छा सहयोग बना रहेगा। जिसके कारण आप कार्यक्षेत्र में अपना बेस्ट देने में कामयाब हो जाएंगे।

यदि आप नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे थे तो इस माह आपको किसी अच्छी जगह से ऑफर आ सकता है, हालांकि इस संबंध में सोच-समझकर फैसला लेने की आवश्यकता रहेगी। विशेष रूप से माह के उत्तरार्ध में आपको अपने कार्य और उससे जुड़े निर्णयों को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। व्यवसाय करने वालों के लिए यह मास अत्यंत ही शुभ और लाभप्रद कहा जाएगा। व्यापारिक लाभ के उत्तम अवसर बनेंगे। हालांकि आपको जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए। परीक्षा-प्रतियोगिता में मनचाहा फल प्राप्त होगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ और फलदायी रहने वाला है। इस माह आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। करियर-कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी। माह के पूर्वार्द्ध का समय आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने की उम्मीद है। इस माह किसी योजना या कारोबार में निवेश करना आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है। माह के पूर्वार्ध में आप बड़ी किसी चीज में बड़ी पूंजी निवेश कर सकते हैं। हालांकि ऐसा करने से पहले आपको अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

कन्या राशि के जातकों को इस माह अपने ननिहाल या फिर ससुराल से विशेष सहयोग और समर्थन प्राप्त हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके काम का डंका बजेगा। लोग आपके काम की तारीफ करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी हावी होने की कोशिश करेंगे लेकिन आप अपनी बुद्धि, विवेक और पराक्रम से उन पर विजय प्राप्त कर लेंगे। यदि आप विदेश में उच्च शिक्षा के लिए या फिर करियर को जमाने के लिए प्रयासरत हैं तो इस माह उसमें आ रही अड़चनें दूर हो सकती हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से माह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए बहुत अच्छा कहा जाएगा। इस दौरान आपको कई स्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है। भाग्य का सहयोग मिलने से भी रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन गणेश जी की पूजा दूर्वा चढ़ाकर करें तथा गणेश चालीसा का पाठ करें।

तुला
तुला राशि के जातकों के लिए साल का पहला महीना जनवरी अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस माह आपको स्वजनों से अपेक्षित सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा, जिसकी मदद से आप अपने सोचे हुए कार्य को समय पर और बेहतर तरीके से करने में कामयाब हो पाएंगे। इस माह आपको कई नवीन सफलताएं प्राप्त होंगी। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की तारीफ होगी। नौकरीपेशा लोगों की आय के नये स्रोत बनेंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी। यदि आप बेरोजगार हैं, तो आपको साल के पहले महीने के अंत तक मनचाहा रोजगार मिल सकता है।

व्यवसाय की दृष्टि से जनवरी का महीना आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल कहा जाएगा। इस माह आप जिस काम में हाथ लगाएंगे, आपको उसमें सफलता और लाभ की प्राप्ति होगी। माह के मध्य में आप किसी बड़ी योजना या कारोबार में पूंजी निवेश कर सकते हैं। इस दौरान कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यदि स्थायी सम्पत्ति क्रय करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ समय और इंतजार करना पड़ सकता है। माह के आखिरी सप्ताह में आपको अपनी सेहत और संबंध दोनों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी, बाकी दिनों चीजें सामान्य गति से चलती रहेंगी।

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में चालीसा का पाठ करें।

वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह माह शुभता और सौभाग्य को लिए हुए है। इस माह आपको लंबे समय से चली आ रही किसी बड़ी समस्या से मुक्ति मिल सकती है। इष्टमित्रों के सहयोग से अटके कार्यों में गति आ सकती है। माह के पूर्वार्ध में सौभाग्य का साथ मिलने के कारण आप पाएंगे कि आपकी राह में आने वाली हर मुश्किल दूर होती जा रही है। इस माह आप अपनी वाणी, व्यवहार, परिश्रम और प्रयास से कठिन से कठिन कार्य को पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे। हालांकि वृश्चिक राशि के जातकों को अति आत्मविश्वास से बचने की आवश्यकता भी रहेगी।

यदि आप साझेदारी में व्यवसाय करते हैं तो चीजों को क्लीयर करते हुए आगे बढ़ना उचित रहेगा। माह के मध्य का समय सेहत की दृष्टि से थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान कोई पुरानी बीमारी आपके कष्ट का कारण बन सकती है। इस दौरान करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहें हैं तो आपको माह के उत्तरार्ध मनचाहा अवसर प्राप्त हो सकता है। वहीं नौकरीपेशा लोगों की कार्यक्षेत्र से जुड़ी समस्याएं दूर होंगीं। इस दौरान पैतृक संपत्ति की प्राप्ति भी संभव है। परिवार के सदस्यों के साथ प्रेम-व्यवहार बना रहेगा। भाई-बहनों के मध्य अनुकूल सहयोग बनेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में सुंदरकांड का पाठ करें।

धनु
धनु राशि के लिए साल का पहला महीना जनवरी नये अवसर के साथ नई जिम्मेदारियां और नई चुनौतियां लेकर भी आएगा। हालांकि आप परिश्रम और प्रयास करते हुए उन सभी से पार पाने में कामयाब हो जाएंगे। इस माह आपके पराक्रम में बढ़ोतरी होगी। भाग्य का भरपूर सहयोग मिलने के कारण अधिकांश चीजें आपके पक्ष में नजर आएंगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए यदि माह के मध्य का थोड़ा समय छोड़ दिया जाए तो पूरे माह कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। सीनियर आपके आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे। यदि कार्यक्षेत्र अथवा निजी जीवन में कोई समस्या लंबे समय से चली आ रही थी तो इस माह उसका समाधान हो जाएगा।

कोर्ट-कचहरी में चल रहे फैसले भी आपके पक्ष में हो सकते हैं। व्यापारियों के लिए समय अनुकूल कहा जाएगा, हालांकि किसी योजना में समझदारी के साथ निवेश करने की आवश्यकता रहेगी। इस माह आपको अच्छा व्यापारिक लाभ होगा। इस माह आप अपने कारोबार में वृद्धि कर सकते हैं। घर-परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। परिजनों से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे। छात्र वर्ग को माह के उत्तरार्ध में बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार मिल सकता है।

उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं और पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मकर
मकर राशि के जातकों के लिए साल का पहला महीना जनवरी कभी खुशी कभी गम लिए रहने वाला है। इस माह अपको करियर-कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। माह की शुरुआत में आपकी सेहत मौसमी अथवा किसी पुरानी बीमारी के कारण प्रभावित हो सकती है। इस दौरान कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ जाने के कारण भी आपको शारीरिक एवं मानसिक थकान बनी रह सकती है। इस माह छात्र वर्ग का मन पढ़ाई से भटक कर इधर-उधर की चीजों में लग सकता है। समय का दुरुपयोग और गलत संगत के कारण आपकी पढ़ाई प्रभावित होने की आशंका बनी रहेगी।

नौकरीपेशा जातकों के लिए माह की शुरुआत जहां आपाधापी भरी तो वहीं माह के मध्य में थोड़ी अनुकूल कही जाएगी। इस दौरान आप पर सीनियर मेहरबान रहेंगे और जूनियर भी अपना पूरा सपोर्ट देंगे। इस दौरान आपकी सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। आप उनकी मदद से महत्वपूर्ण कार्य को कराने में अंतत: कामयाब हो जाएंगे। माह के उत्तरार्ध में व्यवसाय से जुड़े लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी, अन्यथा लाभ प्रभावित हो सकता है। यह समय व्यापारियों के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए इस माह आपको बहुत सी चीजों को इग्नोर करना पड़ सकता है।

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में भस्म चढ़ाएं और रुद्राष्टकं का पाठ करें।

कुंभ
कुंभ राशि से जुड़े जातकों के लिए साल का पहला महीना औसत फलदायी कहा जाएगा। माह के पूर्वार्द्ध का समय आपके लिए थोड़ा परेशानियों को लिए रह सकता है। इस दौरान घर-परिवार के किसी सदस्य को लेकर आपके मन में चिंता बनी रहेगी। भाग्य का पूर्ण सहयोग न मिलने के कारण करियर-कारोबार में दिक्कत भी आ सकती हैं। नौकरीपेशा जातकों को कामकाज के सिलसिले में अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान छोटी-छोटी चीजों पर अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है। कार्य की व्यस्तता के चलते आप अपने घर-परिवार के सदस्यों को समय नहीं दे पाएंगे, जिसके कारण आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा।

माह के मध्य में किसी बात को लेकर आप परिजनों का विरोध झेलना पड़ सकता है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस माह किसी योजना में बहुत सोच-समझकर निवेश करना होगा। किसी भी योजना से जुड़ने से पहले नियम-शर्तों को ठीक से जरूर पढ़ें और अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। कारोबार की दृष्टि से माह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा शुभता और लाभ वाला रहेगा। छात्र वर्ग के लिए यह माह सामान्य फलदायी कहा जाएगा। मनचाहे परिणाम को पाने के लिए उन्हें सामान्य से अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी।

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

मीन
मीन राशि के जातकों के लिए साल का महीना मनचाही सफलता और सुख-सौभाग्य को लिए हुए है। माह की शुरुआत बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार से होगी। नौकरीपेशा वालों के लिए जहां यह महीना अत्यंत ही शुभ और पूरी तरह से अनुकूल रहेगा, वहीं व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार में खासा लाभ होगा। माह के पूर्वार्द्ध में बेरोजगार लोगों को मनचाहे रोजगार की प्राप्ति होगी तो वहीं पहले से कार्यरत नौकरीपेशा लोगों की कार्यक्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का समाधान निकल आएगा। अधिकारियों और सहकर्मियों से अच्छा सहयोग मिलेगा।

माह के मध्य में कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद एवं कारोबार को विस्तार देने वाली साबित होगी। यह समय विदेश से जुड़े व्यवसाय करने वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए माह के उत्तरार्ध का समय निवेश की दृष्टि से शुभ कहा जाएगा। हालांकि ऐसा करने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। इस दौरान आपके द्वारा भूमि-भवन के क्रय-विक्रय का सपना साकार हो सकता है। छात्र वर्ग पूरे मनोयोग से अपनी पढ़ाई करेंगे और उन्हें मनचाही सफलता भी प्राप्त होगी। परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। वैवाहिक संबंध में मधुरता बनी रहेगी।

उपाय: प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा करें तथा भगवान विष्णु की पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

Related Articles

Back to top button