RBI ने लोन EMI में किया बढ़ावा महंगा होगा होम लोन
RBI boosteRBI increased loan EMI, home loan will be costlierd loan EMI
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज रेपो रेट में 25 बेरिस पॉइंट या 0.25 फीसदी बढ़ाने का एलान किया है। बता दें ये लगातार आरबीआई ने छठी बार रेपो रेट में बढ़ाया है। अब होम लोन लेना काफी महंगा हो जाएगा। मौद्रिक नीति समिति के 6 में से 4 लोगों ने रेपो रेट बढ़ाने के पक्ष में हामी भरी थी. शक्तिकांत दास ने बताया कि, वित्त वर्ष 24 में महंगाई दर 4 फीसदी से ऊपर रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि मई 2022 से जारी ब्याज दरों में वृद्धि का असर धीरे-धीरे अपना असर दिखा रहा है.
उन्होंने कहा कि जनवरी-मार्च 2023 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 5.6 फीसदी रहने की उम्मीद है, जबकि पिछले साल इसी समय पर यह 5.9 फीसदी थी. जीडीपी की ग्रोथ को लेकर उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की विकास दर 6.4 फीसदी रहने का अनुमान है. बकौल दास, अप्रैल-जून 2023 में यह पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 7.1 फीसदी से बढ़कर 7.8 फीसदी पर पहुंच जाएगी. इसके अलावा जुलाई-सिंतबर में 5.9 फीसदी के मुकाबले 6.2 फीसदी, अक्टूबर-दिसंबर में 6 फीसदी और जनवरी-मार्च 2024 में इसके 5.8 फीसदी की गति से बढ़ने का अनुमान है.