भारत में हुई ट्विटर ब्लू की शुरुआत अब यूजर्स को सालाना भरने पड़ेंगे इतने पैसे

Twitter Blue started in India, now users will have to pay this much money annually

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

ट्विटर को जब एलन मस्क ने अधिग्रहण किया था, तब से ही ट्विटर ब्लू पेड सर्विस की बात सामने आई थी। जिसके चलते अब  भारत में ट्विटर ब्लू की शुरूआत कर दी है। ट्विटर ब्लू एक पेड सर्विस होगी, जिसके लिए यूजर्स से चार्ज वसूले जाएंगे। हालांकि ये बात पहले नहीं बताई गई थी। बता दें अब उन सब ही भारतीय  जो ब्लू सर्विस का प्रयोग करते है , उनको अब 900 रुपये का खर्च  महीने भर के लिए उठाना होगा, जबकि ट्विटर के वेब यूजर्स को इस सर्विस के लिए हर महीने 650 रुपये देने होंगे हालांकि, ट्विटर यूजर्स को सालाना प्लान भी ऑफर किया जा रहा है। ट्विटर ब्लू की सेवा का साल भर लाभ लेने के लिए भारतीय यूजर्स को 6800 रुपये का प्लान भी ऑफर किया गया है। मालूम हो कि ट्विटर ब्लू की पेड सर्विस के बारे में कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने बीते साल ही जानकारी दे दी थी। ट्वटिर ब्लू को भारत से पहले कई देशों के लिए पेश किया जा चुका है। भारत से पहले ट्विटर ब्लू की पेड सर्विस अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे दशों में शुरू हो चुकी है। इन देशों में ट्विटर ब्लू के लिए यूजर्स को 8 डॉलर प्रति माह का शुल्क देना पड़ रहा है। जबकि 1 साल के लिए यही शुल्क कुछ कम होकर 84 डॉलर है।

 

Related Articles

Back to top button