इस प्राचीन मंदिर में होती है मान्यता पूरी
इस प्राचीन मंदिर में होती है मान्यता पूरी
आज से चैत्र कथा शुरू हो गई है, माता जी की कथा अगले नौ दिनों तक चलेगी, आज से हिंदू धर्म में नया साल भी शुरू हो गया है, प्राचीन शीतला माता मंदिर में कथा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है चैत्र कथा शुरू हो चुकी है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में आ रहे हैं, सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है, हमने कथा के बारे में पंडित जी से भी बात की और उन्होंने हमें आज के दिन के बारे में बताया और इसके महत्व के बारे में भी बताया भक्तों को कैसे पूजा करनी चाहिए इसकी जानकारी दी। मंदिर पहुंचे तीर्थयात्रियों ने यह भी कहा कि वे इस दिन की तैयारी काफी समय से कर रहे हैं और वे पिछले 20 वर्षों से लगातार उपवास कर रहे हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी हो रही है. #navratri #navratrispecial #amritsar #punjabi #punjab