यूपी में रजिस्ट्रार समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
4PM न्यूज नेटवर्क: अगर आप उत्तर प्रदेश में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने रजिस्ट्रार, असिस्टेंट आर्किटेक्ट, रीडर, प्रोफेसर, इंस्पेक्टर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 17 अक्टूबर 2024 से आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की भी आखिरी तारीख यही है। वहीं आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो को 25 नवंबर को बंद कर दिया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता
चयन प्रक्रिया?
- उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, उसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा
- उम्मीदवार नीचे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन मानदंड और अन्य विवरण देख सकते हैं।