परिजनों ने बताया याकूब कुरैैशी की जान को खतरा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों को कोसों दूर जेल में शिफ्ट करने के बाद मेरठ पुलिस-प्रशासन ने उनकी पेशी के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि तीनों की वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी हो सकती है। उनको हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। पूर्वांचल के बदमाशों के बीच रहने पर याकूब के परिवार ने खतरा जताया है। पुलिस का कहना है कि जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा में तीनों को रखा है।
वहीं, कार्टूनिस्ट प्रकरण में याकूब के खिलाफ बी-वारंट लेने के लिए पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में अर्जी लगाई। बृहस्पतिवार को सुनवाई होनी तय हुई है। सोनभद्र जेल में याकूब कुरैशी, सिद्धार्थनगर में फिरोज, बलरामपुर में इमरान कुरैशी को शिफ्ट किया गया है। एसपी बलरामपुर केशव कुमार का कहना है कि इमरान को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। बलरामपुर जेल में फतेहगढ़ के शातिर विपुल राठौर सहित कई अपराधी हैं। इमरान को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। वहीं, सिद्धार्थनगर जेल के अधीक्षक अभिषेक चौधरी ने बताया कि फिरोज को भी हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। सिद्धार्थनगर जेल में कुख्यात योगेश भदौड़ा सहित कई अपराधी बंद हैं। सोनभद्र जेल में याकूब कुरैशी को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। तबीयत खराब होने के चलते जेल परिसर स्थित अस्पताल में याकूब का इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, तीनों को दूरदराज जेल में शिफ्ट कर दिया है। उनकी पेशी वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा कराए जाने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button