रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, अब सफर के दौरान भी बन जाएगा आधार कार्ड

  • गोरखपुर में जल्द लगेगा सिस्टम, प्रतिदिन खुलेगा आधार केंद्र

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गोरखपुर। रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब वे सफर के दौरान भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं। गलत नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ई-आधार प्रिंट भी दुरुस्त (अपडेट) करा सकते हैं। लोगों की सुविधा के लिए गोरखपुर स्टेशन पर भी आधार केंद्र खुलेगा।
लखनऊ मंडल प्रशासन की पहल पर स्टेशन प्रबंधन ने गोरखपुर में जनरल टिकट काउंटरों के बगल में आधार केंद्र खोलने के लिए जगह भी चिन्हित कर लिया है। जल्द ही सिस्टम लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आधार केंद्र यात्रियों और आमजन के लिए प्रतिदिन खुलेगा। लोग अपना आधार नामांकन और अपडेट आसानी से करा सकेंगे। आधार नामांकन और अपडेट रेलवे के कर्मचारी ही करेंगे। इसके लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने मंडल के वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया है।

Related Articles

Back to top button