आतंकवादी भेजने के लिए पाकिस्तान की इज्जत करें?, मणिशंकर अय्यर के बयान पर भडक़ी भाजपा दागे सवाल

नई दिल्ली। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन सैम पित्रोदा के बाद कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने विवादास्पद बयान दे दिया है। उन्होंने पाकिस्तान को सम्मान देने की बात कहकर विवाद खड़ा कर दिया है। इस बयान को लेकर कांग्रेस की जमकर आलोचना हो रही है। भाजपा ने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान के प्रति प्रेम रुकता नहीं दिख रहा है। भारत कांग्रेसी वाला नहीं रहा है, आज देश बहुत शक्तिशाली हो गया है। यह पीएम मोदी का भारत है।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मणिशंकर अय्यर पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का ‘पाकिस्तान प्रेम’ रुकता नहीं दिख रहा है। मणिशंकर अय्यर, जो प्रथम परिवार के करीबी हैं, कांग्रेस पार्टी की ओर से पाकिस्तान की ताकत का प्रदर्शन करते हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान का सम्मान किया जाना चाहिए और उनसे बातचीत की जानी चाहिए। वही पाकिस्तान जो हमारे देश में आतंकवादियों को भेजता रहता है, उनसे बात करने की सलाह दी जा रही है।
पूनावाला ने आगे कहा, ‘यह हैं मणिअय्यर, जो अपने देश की सेना को ही बोलते हैं कि अपनी सुरक्षा के लिए कदम मत उठाओ। आतंकवाद करने वाले देश के सामने गिड़गिड़ाओ और बात करो, इतना ही नहीं आतंकवादी भेजने के लिए उनकी इज्जत करो। अब जब पुलवामा जैसी घटनाएं होती हैं तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है।’
भाजपा नेता ने कहा कि पहले हम अंतरराष्ट्रीय मंच पर आतंकवाद से बचाने की गुहार लेकर जाते थे। अब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गुहार लगाता रहता है कि उन्हें बख्श दिया जाए। कांग्रेस की सूची देखिए- कैसे उन्हें पहली बार पाकिस्तान से समर्थन मिला, 26/11 में कसाब को क्लीन चिट दी गई, ‘भारत प्रशासित कश्मीर’ शब्द बोलकर पाकिस्तान की भाषा बोली गई। अब ‘कांग्रेस का हाथ’ को ‘पाकिस्तान के साथ’ के साथ देखा जा रहा है। यह उसी का एक और उदाहरण है।’
भाजपा सांसद और गोरखपुर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार रवि किशन ने कहा, ‘इस समय पाकिस्तान अपने लिए अनाज इक_ा कर रहा है। खाद्य संकट का सामना कर रहा है। इधर-उधर कटोरा लेकर घूम रहा है। मणिशंकर अय्यर को अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए। भारत कांग्रेसी वाला नहीं रहा है, आज देश बहुत शक्तिशाली हो गया है। यह पीएम मोदी का भारत है।
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘कांग्रेस नेता भारत में रहते हैं लेकिन उनका दिल पाकिस्तान में रहता है। पाकिस्तान में इतनी हिम्मत? भारत जानता है कि मुंहतोड़ जवाब कैसे देना है।’
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान और वहां के आतंकवाद के लिए माफी मांगने वाली बन गई है। आज फिर कांग्रेस की ओर से मणिशंकर अय्यर के बयान से दूरी बनाने की कोशिश होगी। चाहे मणिशंकर अय्यर हों या सैम पित्रोदा, यह कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों का एक पैटर्न दिखाता है।
पाकिस्तान पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के हालिया बयान पर उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज ने कहा, ‘मणिशंकर अय्यर आधिकारिक पद पर नहीं हैं। इसलिए वह जो भी कहते हैं वह उनकी निजी राय है। कांग्रेस का ऐसा कोई रुख नहीं है। कांग्रेस इस पर कुछ नहीं बोल रही है।’
मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, जिसमें अय्यर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत करने का समर्थन किया और कहा कि ‘पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनकी भी इज्जत है, उस इज्जत को कायम रखते हुए आप उनसे जो भी बात करना चाहते हैं करें, लेकिन बात तो करें। बंदूक लेकर आप घूम रहे हैं और उससे तनाव बढ़ रहा है।’ अय्यर ने कहा कि ‘अगर वहां कोई पागल सत्ता पर काबिज हो जाए तो क्या होगा, उनके पास परमाणु बम है। हमारे पास भी है, लेकिन अगर लाहौर स्टेशन पर बम फूटा तो सिर्फ 8 सेकेंड में बम का रेडिएशन अमृतसर पहुंच जाएगा। ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए कि बातचीत करके बमों का इस्तेमाल रोका जाए। अगर आपने उनसे बात करने की कोशिश की और उन्हें इज्जत दी, तभी वे अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे। भारत को अगर विश्वगुरु बनना है तो ये दिखाना जरूरी है कि हम पाकिस्तान के साथ अपने मुद्दे सुलझाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए हमें बात करनी होगी और पिछले 10 वर्षों में कोई बात नहीं हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button