ठाकरे-आंबेडकर गठबंधन में अनबन
- राउत ने आंबेडकर को जुबान संभालने की दी थी नसीहत
- आंबेडकर ने किया पलटवार, कहा- कौन संजय राउत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) और वंचित विकास आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर के साथ गठबंधन की घोषणा के चार दिन भी पूरे नहीं हुए और अनबन शुरू हो गई। शिवसेना के प्रवक्ता व सांसद संजय राउत ने आंबेडकर को जुबान संभालकर बोलने की नसीहत दे दी है। वहीं, आंबेडकर ने पलटवार किया कि कौन संजय राउत। मैं उन्हें नहीं जानता।
एक साक्षात्कार में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के पौत्र प्रकाश आंबेडकर ने विपक्ष के नेता अजीत पवार के एक बयान का हवाला देते हुए शरद पवार को भाजपा का सहयोगी बता दिया हैं। उन्होंने दावा किया कि यह बात सबको जल्दी समझ में आ जाएगी। आंबेडकर ने कहा कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने देवेंद्र फडणवीस के साथ तडक़े राजभवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि बाद में उन्होंने यू टर्न ले लिया था। इसके बाद आलोचनाओं के जवाब में अजीत पवार ने कहा था कि उन्हें क्यों घेरा जा रहा है।