चेन्नई टेस्ट में ऋषभ पंत ने काटी गदर, शतक से की टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी, तोड़ा ‘गब्बर’ का रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश चेन्नई टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं। चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने अर्धशतक ठोक दिया...

4PM न्यूज नेटवर्क: 

  • ऋषभ पंत की 638 दिन बाद धमाकेदार वापसी
  • शतक ठोक महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी
  • ‘गब्बर’ का रिकॉर्ड तोड़ा
भारत और बांग्लादेश चेन्नई टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं। चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने अर्धशतक ठोक दिया। पंत ने चेन्नई टेस्ट में शानदार कमबैक करते हुए इतिहास रच दिया। बताया जा रहा है कि दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का यह पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जिसके जरिए ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी की है। आपको बता दें कि भयावह कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 634 दिन बाद वापसी की। लेकिन चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत वहीं अपने पुराने अंदाज में तो नजर आए लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। वह 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने सारी कसर पूरी करते हुए धमाकेदार सैकड़ा जड़ दिया।

पंत ने महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी

बता दें कि पंत ने 124 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से टेस्ट करियर का अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया। इस तरह वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बन गए। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की है। धोनी ने 90 टेस्ट की 144 पारियों में 6 शतक लगाए थे। उनके बल्ले से 638 दिन बाद टेस्ट में 50 से ज्यादा का स्कोर आया है।

ये भी पढ़ें

  • पंत ने 23 दिसंबर 2022 को मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था।
  • पंत ने 88 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए।
  • अर्धशतक पूरा करते ही पंत ने अपना गियर बदला और मैदान के हर तरफ बड़े शॉट खेलने में जुट गए।
  • इसके बाद उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का बटोरते हुए जल्द ही अपना निजी स्कोर 80 के पार पहुंचा दिया।
  • लंच तक वह 82 रन बनाकर खेल रहे थे, लंच के तुरंत बाद उन्होंने अपना शतक पूरा करते हुए नया कीर्तिमान बना दिया।

 

Related Articles

Back to top button