उत्तर प्रदेश में साइकिल चलाने पर भी रोड टैक्स देना पड़ सकता

Road tax may have to be paid even for cycling in Uttar Pradesh

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। आपने अब तक बाइक या कार चालकों से रोड टैक्स वसूली सुना होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश में साइकिल चलाने पर भी रोड टैक्स देना पड़ सकता है। औरैया जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

यहां एक साइकिल चलाने वाले युवक के पास आरटीओ ने रोड टैक्स का 1.51 लाख रुपये का नोटिस भेजा है।
घटना दिबियापुर के सेहुद गांव की है, गांव निवासी सुधीर के पिता सुरेश चंद्र एक धर्मशाला में चौकीदारी करते हैं। उसके घर में न तो किसी के पास कार है और न ही बाइक, लेकिन उसे 1,51,140 रुपये रोड टैक्स अदा करने के लिए नोटिस भेज दिया है।

इसके बाद परिवार में खलबली मच गई है, जब ग्रामीणों की इस बात की जानकारी हुई तो वे भी हैरान हो गए कि आखिर एक साइकिल सवार का लाखों में चालान कैसे कट सकता है? बता दें नोटिस में जून 2012 से सितंबर 2021 तक का मोटर व्हीकल टैक्स अदा करने की बात कही गई है।

Related Articles

Back to top button