कुर्सी पकड़ कुमार बेबस व दिमागी रूप से लाचार हैं : रोहिणी आचार्य

- लालू की बेटी ने मोदी और नीतीश पर बोला हमला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बाद अब उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर मोदी और नीतीश कुमार सरकार पर कई आरोप लगाए। सीएम पर तंज कसते हुए रोहिणी ने लिखा कि कुर्सी पकड़ कुमार बेबस व दिमागी रूप से लाचार हैं। पुलिस और सरकार अपराधियों के सामने घुटने टेक चुकी है। अब केवल सुशासन का झूठा प्रचार चल रहा है। यह अपराध के बोलबाले वाला बिहार है। रोहिणी ने आगे लिखा कि चहुंओर अपराध है।
गोलियों की बौछार है। पुलिस से ज्यादा अपराधी वजनदार है। यही है नीतीश कुमार जी के शासन में बिहार का सूरत-ए-हाल। रोहिणी ने आरोप लगाया कि देश की जमीन पर विदेशी अतिक्रमण, सीमा पार से धड़ल्ले से घुसपैठ जारी है। अनवरत आतंकवाद का प्रहार है। कमरतोड़-बेलगाम महंगाई है। बेहिसाब बेरोजगारी है। डॉलर के मुकाबले दिन-ब-दिन कमजोर होता रुपया, देश पर विदेशी कर्जे का ऐतिहासिक बोझ है। गलत विदेश के कारण नीति से भारत वैश्विक पटल पर अलग-थलग पड़ गया है। पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में पिछले दो वर्षों से अराजकता कायम है।
लालू आज मना रहे 78वां जन्मदिन
बिहार की राजनीति में दशकों तक अपनी पहचान बनाए रखने वाले लालू प्रसाद यादव आज यानी की 11 जून को अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। लालू यादव ने भारतीय राजनीति और खासकर बिहार की सत्ता के गलियारों में अपनी एक अलग पहचान बनाई। जोकि विरले ही किसी नेता को हासिल होती है। लालू यादव ने एक गरीब परिवार से निकलकर सीएम की कुर्सी तक का उनका सफर संघर्ष भरा रहा है।बिहार के गोपालगंज में 11 जून 1948 को लालू यादव का जन्म हुआ था। उनका छात्र जीवन सामान्य रहा, लेकिन बुनियाद ने उनको भविष्य का बड़ा नेता जरूर बना दिया था। लालू यादव ने गोपालगंज से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर पटना कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। वहीं पटना लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की। छात्र राजनीति के दौरान उन्होंने बिहार छात्र संघ के महासचिव बने और यहीं से उनके राजनीतिक जीवन की शुरूआत हुई।



