बीपीएससी को लेकर बिहार में नहीं रुक रही रार

  • विपक्ष नीतीश कुमार पर हमलावर भाजपा ने पीके पर उठाया सवाल
  • अभ्यर्थियों का चक्का जाम व प्रदर्र्शन आज भी जारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में में बीपीएससी छात्रों की मांग मनवाने के लिए विपक्षी पार्टियों ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। शुक्रवार को सांसद पप्पू यादव ने छात्रों के चक्का जाम का जहां समर्थन किया वहीं जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे हैं। इस बीच भाजपा व जदयू ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा विपक्ष सिर्फ नौटंकी कर रहा है। उधर प्रशांत किशोर ने अपने अनशन पर कहा कि सारे मेरे साथियों ने मेरे पर विश्वास किया है, उससे हम पीछे नहीं हट सकते हैं। 29 दिसंबर को प्रशासन ने छात्रों पर लाठी चलाई, अब किसी भी हालत में मैं प्रशासन के कहने से आंदोलन वापस नहीं लूंगा।
बच्चों से मुख्यमंत्री सीधे मुलाकात करें, पीके ने कहा कि मुख्यमंत्री पांच छात्र चुन सकते हैं, मुख्यमंत्री का अहंकार इतना है कि वे कह रहे हैं हम नहीं मिलेंगे,हम लोगों की भी जिद है कि उन्हें मिलना ही पड़ेगा। बता दें कि पटना जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस ने प्रशांत किशोर से धरना खत्म करने का आग्रह किया था। हालांकि अधिकारियों की ये कोशिश कामयाब नहीं हो सकी और उसे वापस लौटना पड़ा, प्रशांत किशोर अपनी जिद पर अड़े हैं।

अपनी राजनीति चमका रहे नेता: नीरज

जन सुराज के सूत्रधार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर कल से गांधी मैदान के गांधी स्थल पर अपना आमरण अनशन शुरू किया है। इस बात की चर्चा कल खूब थी। लेकिन उससे अधिक उनके द्वारा पंजाब से मंगवाया गया वैनिटी वैन है, जिसकी काफी चर्चा है। भाजपा के नेता नीरज कुमार ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि छात्र आंदोलन में तथाकथित रूप से भाग ले रहे प्रशांत किशोर बाबू, जिनका उद्देश्य छात्रों का भला नहीं वरन अपनी राजनीति चमकाना है ! पंजाब से वैनिटी वैन किराये पर मंगवाये हैं, जिसका किराया 25 लाख प्रतिदिन है ! भगवान बचाये ऐसे लोगों से बिहार को ! नाम आमरण अनशन पर वैनिटी वैन में दुनियां की सारी सुख-सुविधा ! भोजन – शयनकक्ष सब कुछ।

पप्पू यादव और शकील अहमद सहित कई लोगों पर एफआईआर

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने आज बिहार बंद का आह्वान किया था। इस दौरान सचिवालय हाल्ट पर ट्रेन को भी जबरन रोका गया। इसके साथ ही पटना की सडक़ों को भी रोककर अनधिकृत रूप से जुलूस निकाला गया। इस बंद के आह्वान में पप्पू यादव के साथ कांग्रेस पार्टी के भी कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे। अब जिला प्रशासन ने पप्पू यादव और कांग्रेस नेता शकील अहमद सहित कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि आज कुछ संगठनों ने बीपीएससी परीक्षा एवं अन्य मांगों को लेकर चक्का जाम का आह्वान किया था। इस दौरान पटना ज़िले में दो जगहों पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई। सचिवालय रेलवे हाल्ट पर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अपने लगभग 40 समर्थकों के साथ रेल परिचालन को बाधित किया। इसके बाद जुलूस निकाल कर आर ब्लॉक फ़्लाईओवर तक प्रदर्शन किया। इस दौरान सडक़ यातायात में व्यवधान डाला गया। रेल और सडक़ यातायात को बाधित करने, अनधिकृत रूप से जुलूस निकालने तथा लोक व्यवस्था को भंग करने के कारण पप्पू यादव तथा उनके समर्थकों के विरूद्ध जीआरपी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button